नई दिल्ली. धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. 2 पत्नियां, 6 बच्चे सभी का एक-दूसरे के लिए प्यार, सम्मान लेकिन सालों बाद भी ये फासला कम नहीं हुआ. ये बात एक बार फिर हो रही है. कारण बनी प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के दोनों परिवारों की दूरियां. प्रकाश कौर और हेमा मालिनी दोनों ने अपने पति धर्मेंद्र के लिए अलग-अलग प्रेयर मीट का आयोजन किया.
ये सीन जितना भावुक था, उतना ही सवालों से भरा भी… दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र को जब पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने मुंबई के ताज लैंड्स एंड में अंतिम विदाई दी तो सबकी निगाहें एक जगह टिक गईं. हॉल में बेटे सनी-बॉबी, परिवार, सितारों और चाहने वालों की भीड़ थी, लेकिन ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा-अहाना वहां नजर नहीं आईं. धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और उनके बेटे-पोते प्रेयर मीट में मौजूद थे, जबकि हेमा ने अपने बेटियों के साथ पति को याद करते हुए अपने घर पर निजी श्रद्धांजलि दी.
ताज लैंड्स में नहीं पहुंचीं हेमा और उनकी बेटियां
27 नवंबर को ताज लैंड्स एंड होटल में आयोजित इस सभा में देओल परिवार के अन्य सदस्य और बॉलीवुड की कई हस्तियां मौजूद रहीं. सोनू निगम ने धर्मेंद्र के आइकॉनिक गाने गाकर सबको भावुक कर दिया. लेकिन हेमा मालिनी और उनकी बेटियां ईशा-अहाना की गैरमौजूदगी ने देओल परिवार की खटास को फिर जगजाहिर कर दिया.
हेमा मालिनी ने घर में रखी प्रेयर मीट
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा मालिनी ने अपने घर पर अलग से धर्मेंद्र के लिए श्रद्धांजलि सभा रखी थी. ताज लैंड्स एंड की प्रेयर मीट में शामिल होने के बाद कई सेलेब्स हेमा मालिनी के घर पहुंचे और निजी तौर पर संवेदना दी. इसी दिन हेमा मालिनी ने पहली बार एक इमोशनल पोस्ट के जरिए धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि भी दी.
वो मेरे लिए सबकुछ थे: हेमा
उन्होंने लिखा, ‘धरम जी… मेरे लिए वो बहुत कुछ थे. प्यार करने वाले पति, हमारी दो बेटियों ईशा और आहना के दुलारे पापा, दोस्त, फिलॉस्फर, गाइड, कवि, हर जरूरत में साथ देने वाला इंसान… सचमुच मेरे लिए वो सबकुछ थे! अच्छे-बुरे हर समय में हमेशा साथ रहे. मेरे पूरे परिवार को अपने सहज और प्यार भरे अंदाज से अपना बना लिया था.’
हेमा हुईं भावुक
हेमा ने आगे लिखा, ‘उनकी प्रतिभा, लोकप्रियता के बावजूद विनम्रता और हर दिल तक पहुंचने की कला उन्हें बाकी लीजेंड्स से अलग बनाती थी. मेरे लिए ये निजी नुकसान शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता. जो खालीपन बना है, वो जिंदगी भर रहेगा.’ आपको बता दें कि 1980 में हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से दूसरी शादी की थी. धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर हैं, जिनसे उनके चार बच्चे हैं सनी, बॉबी, अजीता और विजेता हैं. हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं ईशा और आहना.



