PM Narendra Modi Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan LIVE: राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 25 नवंबर को अयोध्या राम मंदिर में पहुंच गए हैं. ऐतिहासिक ध्वजारोहण से ठीक पहले शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की. बता दें, पीएम मोदी अभिजीत मुहूर्त में भगवा ध्वज फहराएंगे. ध्वाजारोहण का शुभ मुहूर्त 11 बजकर 52 मिनट से दोपहर 12 बजकर 35 मिनट तक है. ऐसा बताया जा रहा है कि 32 मिनट का यह शुभ योग भगवान श्रीराम के जन्म नक्षत्र अभिजीत मुहूर्त से मेल खाता है.
November 25, 202511:33 IST
Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan LIVE: जल्द ही पीएम मोदी फहराएंगे झंडा
अयोध्या ध्वजारोहण: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ‘शिखर’ पर औपचारिक रूप से भगवा झंडा फहराएंगे. झंडा पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर आर्किटेक्चरल स्टाइल में बने शिखर पर फहराया जाएगा, जबकि मंदिर के चारों ओर बना 800 मीटर का परकोटा, जो दक्षिण भारतीय आर्किटेक्चरल परंपरा में डिज़ाइन किया गया है, मंदिर की आर्किटेक्चरल विविधता को दिखाता है.
#WATCH अयोध्या ध्वजारोहण | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ‘शिखर’ पर औपचारिक रूप से भगवा झंडा फहराएंगे।
झंडा पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर आर्किटेक्चरल स्टाइल में बने शिखर पर फहराया जाएगा, जबकि मंदिर के चारों ओर बना 800 मीटर का परकोटा, जो… pic.twitter.com/mMSRCGSqW4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
November 25, 202511:22 IST
Ram Mandir Dhwajarohan LIVE: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पीएम मोदी, मोहन भागवत ने की रामलला की पूजा
अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की पूजा की। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले PM मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच श्री राम दरबार गर्भ गृह में दर्शन और पूजा किया.
#WATCH अयोध्या ध्वजारोहण | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और RSS प्रमुख मोहन भागवत ने ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की पूजा की।
(सोर्स-डीडी) pic.twitter.com/J7NSmKWVn5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
November 25, 202510:51 IST
Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan LIVE: पीएम मोदी ने शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की
अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी सप्तमंदिर पहुंचे, जहां महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी से जुड़े मंदिर हैं.
#WATCH अयोध्या ध्वजारोहण | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की। pic.twitter.com/IULMniYPFq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
November 25, 202510:38 IST
Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan LIVE: राम मंदिर परिसर पहुंचे PM मोदी, अभिजीत मुहूर्त में होगा ध्वजारोहण
राम मंदिर ध्वजारोहण लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर परिसर पहुंच गए हैं. वे अभिजीत मुहूर्त में राम मंदिर के शिखर पर ध्वज स्थापित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री राजाराम की आरती उतारेंगे. राम मंदिर परिसर में बने सप्त मंदिरों में भी प्रधानमंत्री दर्शन करेंगे. सभी पूजन और दर्शन के बाद प्रधानमंत्री देशवासियों को मंदिर की पूर्णता और इससे जुड़े आध्यात्मिक संदेश को लेकर संबोधित करेंगे.
November 25, 202510:13 IST
Ram Mandir Dhwajarohan LIVE: पीएम मोदी का रोड शो शुरू, 11:58 बजे ध्वजारोहण
राम मंदिर ध्वजारोहण लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या में रोड शो शुरू हो गया है. यह रोड शो साकेत महाविद्यालय से प्रारंभ हुआ, जहां से प्रधानमंत्री भारी उत्साह और स्वागत के बीच आगे बढ़ रहे हैं. पीएम मोदी गेट नंबर 11 से राम मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे. निर्धारित शुभ मुहूर्त सुबह 11:58 बजे वे राम मंदिर के शिखर पर ध्वज स्थापित करेंगे. ध्वजारोहण के बाद पीएम मंदिर के पूर्णता और राष्ट्र के लिए इसके आध्यात्मिक महत्व को लेकर देशवासियों को संदेश भी देंगे.
#WATCH अयोध्या (यूपी): पीएम नरेंद्र मोदी श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘ध्वजारोहण’ समारोह में हिस्सा लेने के लिए अयोध्या पहुंचे।
(सोर्स: ANI/ DD न्यूज़) pic.twitter.com/7doZxcHEo8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
November 25, 202510:09 IST
Ram Mandir Dhwajarohan LIVE: अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, जल्द शुरू होगा रोड शो
राम मंदिर ध्वजारोहण लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. उनका हेलीकॉप्टर साकेत महाविद्यालय के अस्थायी हेलीपैड पर उतरा है. यहां से कुछ ही देर में प्रधानमंत्री का रोड शो शुरू होगा. यह रोड शो लगभग 1 किलोमीटर लंबे मार्ग पर आयोजित किया जाएगा. पूरे मार्ग पर 12 स्थानों पर पीएम मोदी के स्वागत की व्यवस्था की गई है. साथ ही, 7 जगह सांस्कृतिक मंच बनाए गए हैं, जहां लोक कलाकार अपने गायन और नृत्य के माध्यम से प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे.
November 25, 202510:03 IST
Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan LIVE:पीएम मोदी पहुंचे अयोध्या
राम मंदिर ध्वजारोहण लाइव: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंच गए हैं. उनका हेलीकॉप्टर साकेत महाविद्यालय के अस्थायी हेलीपैड पर उतरा. हेलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया.
November 25, 202509:59 IST
Ram Mandir Dhwajarohan LIVE: जो लहराएगा धर्मधव्ज, उसकी सामने आई तस्वीर
राम मंदिर ध्वजारोहण लाइव: राम मंदिर पर जो ध्वज लहराएगा, उसकी पहली तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

November 25, 202509:43 IST
Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan LIVE: दुनिया के लिए मिसाल है ध्वजारोहण
राम मंदिर ध्वजारोहण लाइव: तोताद्री मठ जगद्गुरु स्वामी अनंताचार्य ने कहा, ‘यह दुनिया के लिए मिसाल है. ध्वजा यह जानकारी देता है कि यह एक मंदिर है, यह एक धार्मिक जगह है, यह दूर से ही जानकारी देता है. ध्वज सबसे ऊपर सिर ऊंचा रखता है, इसीलिए मंदिरों में या शुभ मौकों और अच्छे कामों पर ध्वज फहराया जाता है. पूरा होना ही दुनिया का नियम है. अच्छी चीजें और भी अच्छी होंगी. यह सबसे अच्छे में सबसे अच्छा होगा. यह सबके लिए होगा. यह देश के हित में होगा. यह सबके हित में होगा. यही उद्देश्य है.’
#WATCH अयोध्या ध्वजारोहण | तोताद्री मठ जगद्गुरु स्वामी अनंताचार्य ने कहा, “यह दुनिया के लिए मिसाल है। ध्वजा यह जानकारी देता है कि यह एक मंदिर है, यह एक धार्मिक जगह है, यह दूर से ही जानकारी देता है। ध्वज सबसे ऊपर सिर ऊंचा रखता है, इसीलिए मंदिरों में या शुभ मौकों और अच्छे कामों पर… pic.twitter.com/hN3i4oV7VY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
November 25, 202509:41 IST
Ram Mandir Dhwajarohan LIVE: पीएम मोदी को रिसीव करने रवाना हुए सीएम योगी
अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण लाइव: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के लिए PM नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए सरयू अतिथि गृह से साकेत डिग्री कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना हो गए है.
#WATCH अयोध्या: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या ध्वजारोहण समारोह के लिए PM नरेंद्र मोदी को रिसीव करने के लिए सरयू अतिथि गृह से साकेत डिग्री कॉलेज हेलीपैड के लिए रवाना हुए। pic.twitter.com/yZ7lODbXha
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
November 25, 202508:53 IST
Ayodhya Ram Mandir Dhwajarohan LIVE: सीएम योगी ने संतों-धर्माचार्यों का किया स्वागत
अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण लाइव: उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया, ‘सनातन गौरव की विराट तेजस्विता से आलोकित श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर में आयोजित भव्य भगवा ध्वज के आरोहण समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों, धर्माचार्यों व सभी रामभक्तों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन. आपकी गरिमामयी उपस्थिति राष्ट्र और धर्म के उत्थान व सांस्कृतिक पुनर्जागरण के हमारे संकल्पों को नई ऊर्जा प्रदान करती है.’
November 25, 202508:51 IST
Ram Mandir Dhwajarohan LIVE: अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, तैनात किएगए ATS-एनएसजी
राम मंदिर ध्वजारोहण लाइव: श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ‘ध्वजारोहण’ समारोह के लिए अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई. कार्यक्रम को लेकर 14 एसपी स्तर के अधिकारियों की तैनाती की गई है. इतना ही नहीं, सुरक्षा में 30 ASP, 90 डिप्टी एसपी, 242 इंस्पेक्टर, 1060 एसआई, 80 महिला एसआई, 3090 पुरुष हेड कांस्टेबल, 448 महिला हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. साथ ही, कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए 16 टीआई, 130 टीएसआई और 820 ट्रैफिक सिपाही भी मुस्तैद रहेंगे. इनके अलावा एटीएस कमांडो की दो, एनएसजी स्नाइपर की दो, एंटी ड्रोन यूनिट की एक टीम भी तैनात की गई है. बम निरोधक दस्ते की 9 टीम, 15 स्पॉट चेक टीम,105 दरवाजा नुमा मेटल डिटेक्टर, 380 हाथ वाले मेटल डिटेक्टर के साथ चार साइबर कमांडो भी कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर मुस्तैद किए गए हैं.
#WATCH अयोध्या (यूपी): श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ‘ध्वजारोहण’ समारोह के लिए अयोध्या में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। pic.twitter.com/ZRIGTvKIVc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
November 25, 202508:40 IST
Ram Mandir Dhwajarohan: सारी तैयारियां हो गई हैं पूरी
अयोध्या के श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रेजरर गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा, ‘आखिरकार 5 सदियों के बाद वह दिन आ ही गया. सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं. CM ने भी कल इंतजामों का रिव्यू किया था. सर संघ संचालक मोहन भागवत ने भी कल इंतजामों का रिव्यू किया था और उससे वह खुश हुए.’
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश | श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रेज़रर गोविंद देव गिरी महाराज ने कहा, “…आखिरकार 5 सदियों के बाद वह दिन आ ही गया… सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। CM ने भी कल इंतज़ामों का रिव्यू किया था। सर संघ संचालक मोहन भागवत ने भी कल इंतज़ामों का… pic.twitter.com/7WA8lL9Y0J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
November 25, 202508:38 IST
Ram Mandir Dhwajarohan: सज धज कर तैयार है अयोध्या
अयोध्या शहर आज अयोध्या ध्वजारोहण में बुलाए गए लोगों और भक्तों का स्वागत कर रहा है. PM नरेंद्र मोदी आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ‘शिखर’ पर भगवा ध्वज फहराएंगे. ध्वज फहराने का समय भगवान राम और माता सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा.
उत्तर प्रदेश: अयोध्या शहर आज अयोध्या ध्वजारोहण में बुलाए गए लोगों और भक्तों का स्वागत कर रहा है।
PM नरेंद्र मोदी आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ‘शिखर’ पर भगवा ध्वज फहराएंगे। ध्वज फहराने का समय भगवान राम और माता सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा। pic.twitter.com/vX3kpUTo9d
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
November 25, 202508:26 IST
अभिजीत मुहूर्त में होगा ध्वजारोहण, कोबेदार वृक्ष-सूर्य-ओम से होगा अलंकृत
राम मंदिर के ध्वजारोहण समारोह को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि आज विवाह पंचमी की शुभ तिथि पर राम मंदिर के शिखर पर ध्वज चढ़ाया जाएगा. ध्वजारोहण 11:50 बजे के बाद संपन्न होगा. इस पावन अवसर पर प्रधानमंत्री, संघ प्रमुख डॉ. मोहन भागवत, स्वामी गोविंद देवगिरि, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे. ध्वज पर कोबेदार वृक्ष, सूर्य और ‘ॐ’ के चिन्ह अंकित हैं. ध्वज का रंग भगवा है, जो अग्नि की ज्वाला, उगते हुए सूर्य, त्याग और समर्पण का प्रतीक माना जाता है. यह ध्वज 10 फीट ऊँचा और 20 फीट लंबा, तिकोने समकोण त्रिभुज के आकार में तैयार किया गया है. घर बैठे लाखों राम भक्तों को भी इस ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह को मोबाइल और टेलीविज़न के माध्यम से देखने का अवसर प्राप्त होगा.
November 25, 202508:18 IST
Ram Mandir Dhwajarohan: सुबह 9:30 पर पहुंचेंगे PM मोदी, सबसे पहले जाएंगे सप्त मंदिर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को सुबह 9:30 बजे अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. ध्वजारोहण कार्यक्रम से ठीक पहले पीएम मोदी करीब 10 बजे सप्त मंदिर जाएंगे. यहां पर वह महर्षि वशिष्ठ, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद शेषावतार मंदिर जाएंगे. सुबह करीब 11 बजे माता अन्नपूर्णा मंदिर जाएंगे. इसके बाद राम दरबार गर्भगृह में दर्शन-पूजन करेंगे.
November 25, 202508:14 IST
Ram Mandir Dhwajarohan: अयोध्या में देशभर से पहुंच रहे लोग, लगा रहे नारे
अयोध्या ध्वजारोहण के लिए बुलाए गए लोग आज समारोह में शामिल होने के लिए शहर पहुंचे और नारे लगा रहे हैं. PM नरेंद्र मोदी आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ‘शिखर’ पर भगवा ध्वज फहराएंगे. ध्वज फहराने का समय भगवान राम और माता सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के साथ होगा.
#WATCH उत्तर प्रदेश: अयोध्या ध्वजारोहण के लिए बुलाए गए लोग आज समारोह में शामिल होने के लिए शहर पहुंचे और नारे लगा रहे हैं।
PM नरेंद्र मोदी आज श्री राम जन्मभूमि मंदिर के ‘शिखर’ पर भगवा ध्वज फहराएंगे। ध्वज फहराने का समय भगवान राम और माता सीता की विवाह पंचमी के अभिजीत मुहूर्त के… pic.twitter.com/Ak6EWBagmH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
November 25, 202508:10 IST
Ram Mandir Dhwajarohan: राम मंदिर की साज-सज्जा में संजय की विशेष भूमिका
रामलला मंदिर की अद्भुत सजावट और साज-सज्जा करने वाले महाराष्ट्र निवासी संजय को भी इस विशेष अवसर पर आमंत्रित किया गया है. संजय ने बताया कि राम मंदिर परिसर की विविध प्रकार की सजावट की जिम्मेदारी उनके पास थी. कहा कि मंदिर को फूलों, रंगोली और अलग-अलग प्रकार के गमलों से सजाया गया है. इस बार की सजावट में रामायण के विविध थीम शामिल किए गए हैं, क्योंकि संघ प्रमुख और प्रधानमंत्री के आगमन को ध्यान में रखते हुए विशेष डिजाइन तैयार किए गए. संजय के अनुसार, सजावट के माध्यम से राम मंदिर आंदोलन और संघर्षों की झलक भी प्रस्तुत की गई है, ताकि लोगों को इस ऐतिहासिक यात्रा का एहसास हो सके. राम मंदिर परिसर में हो रहे लेजर शो के बारे में उन्होंने बताया कि मंदिर के शिखर पर कल ‘राम–सीता स्वयंवर’ का दृश्य प्रदर्शित किया गया था. यह दृश्य 360 डिग्री एंगल में नजर आता है, जिससे श्रद्धालुओं को अद्भुत अनुभव होता है. आज भी राम मंदिर में विशेष लेजर शो का आयोजन होगा.
November 25, 202508:06 IST
Ram Mandir Dhwajarohan: हिंदू समाज की फिर हो रही स्थापना
गोरखपुर VHP के जॉइंट सेक्रेटरी सगुन श्रीवास्तव ने कहा, ‘ध्वजारोहण से आज पूरे हिंदू समाज की फिर से स्थापना हो रही है. हमारा ध्वज जितना ऊंचा लगाया जा रहा है, हमें उतना ही गर्व महसूस हो रहा है. आपको 500 साल के संघर्ष और लाखों बलिदानों के बारे में पता होगा. जब 22 जनवरी, 2024 को प्राण प्रतिष्ठा हुई, तो पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ा. हिंदू समाज का गौरव बढ़ा, और आज इसकी पूर्णता हो रही है. आज का दिन बिल्कुल ऐतिहासिक है. यह एक युग का ऐसा दिन है जो इस धरती पर दोबारा कभी नहीं आएगा और इसके लिए प्रधानमंत्री और हमारे मुख्यमंत्री की कोशिशें तारीफ के काबिल हैं. हम हिंदू धर्म के लोग, पूरे हिंदू समाज को ऊपर उठाने के लिए उनका तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. हम अपना आभार जताते हैं.’
#WATCH अयोध्या ध्वजारोहण | गोरखपुर VHP के जॉइंट सेक्रेटरी सगुन श्रीवास्तव ने कहा, ” ध्वजारोहण से आज पूरे हिंदू समाज की फिर से स्थापना हो रही है… हमारा ध्वज जितना ऊंचा लगाया जा रहा है, हमें उतना ही गर्व महसूस हो रहा है। आपको 500 साल के संघर्ष और लाखों बलिदानों के बारे में पता… pic.twitter.com/cUKPh54z45
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
November 25, 202508:02 IST
अयोध्या में खुशी की लहर: इकबाल अंसारी
बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘ध्वजारोहण’ समारोह पर कहा, ‘आज पीएम मोदी द्वारा ध्वजारोहण होने जा रहा है ये बहुत ही अच्छी बात है और आज गौरव का दिन है. पूरे देश और दुनिया के लोग आज यहां पर आ रहे हैं. अयोध्या में खुशी की लहर है और सभी खुश हैं और हम भी खुश हैं. हम भी इस समारोह में जा रहे हैं. हम चाहते हैं कि देश में शांति होना चाहिए और आपस में भाई-चारा हो तथा हम यही संदेश देते हैं.’
#WATCH अयोध्या, उत्तर प्रदेश: बाबरी मस्जिद-राम जन्मभूमि मामले में पूर्व वादी इकबाल अंसारी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ‘ध्वजारोहण’ समारोह पर कहा, “…आज पीएम मोदी द्वारा ध्वजारोहण होने जा रहा है ये बहुत ही अच्छी बात है और आज गौरव का दिन है। पूरे देश और दुनिया के लोग आज यहां पर… pic.twitter.com/D63ehD3C6a
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025



