
राम मंदिर में ध्वजारोहण के बीच फिर छाया स्वाति मिश्रा का ‘राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी’, भक्ति में डूबे राम भक्त
आयोध्या के राम मंदिर में आज ध्वजारोहण महोत्सव चल रहा है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी भी शिरकत कर रहे हैं. इस बीच सिंगर स्वाति मिश्रा का पुराना गाना ‘राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे’ फिर एक बार सुर्खियों में है. सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर इस गाने पर खूब रील बन रहे है. इस गाने ने ही सिंगर स्वाति मिश्रा को पहचान दिलाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाति के इस गाने को ट्वीट किया था जिसके बाद वो रातोंरात सेंसेशन बन गई थीं. प्रधानमंत्री ने भक्ति से भरे इस गीत को मंत्रमुग्ध कर देने वाला बताया था. इन दिनों एक बार फिर ये गाना राम भक्तों को भक्ति भाव में डुबो रहा है.


