ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग इस वक्त भारत के दौरे पर है. गुरुवार को वोंग ने भारतीय पैरा आर्चर शीतल देवी से राजधानी दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान शीतल देवी ने अपने स्पेशल टैलेंट यानी पैरों से तीरंदाजी करके ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री को मंत्र मुग्ध कर दिया. पैरा वर्ल्ड चैंपियन के साथ पेनी वोंग ने जमकर तस्वीरें भी क्लिक करवाई. इस दौरान ट्रैक पर कई दूसरे तीरंदाज भी मौजूद थे.



