Last Updated:
UPPSC Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए अलग अलग योग्यताएं निर्धारित की गई हैं. अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो आप uppsc.up.nic.in पर जाकर वैकेंसी की डिटेल्स चेक कर लें.
UPPSC Vacancy 2025, UPPSC, Sarkari Naukri, UPPSC Recruitment: यूपीपीएससी ने निकाली भर्तियां.UPPSC Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कई अच्छे और सीनियर लेवल के पदों पर सीधी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सबसे अच्छी बात ये है कि आज यानी 21 नवंबर 2025 से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. अगर आप योग्य हैं तो बिना देर किए uppsc.up.nic.in पर जाकर फॉर्म भर दें.
UPPSC Recruitment 2025: किन पदों पर वैकेंसी?
इस भर्ती में कुल 12 पदों पर वैकेंसी आई है. इसमें उप दुग्धशाला विकास अधिकारी के 6 पद हैं. नियोजन विभाग में संयुक्त निदेशक मूल्यांकन का 1 पद और उप निदेशक का भी 1 पद है. पुरातत्व विभाग में सहायक पुरातत्व अधिकारी के 3 पद हैं और यूपीपीएससी में ही उपसचिव आईटी का 1 पद खाली है. ये सभी अच्छे लेवल के पद हैं जहां सैलरी भी शानदार मिलेगी.
UPPSC OTR: ओटीआर वाले करें अप्लाई
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने साफ कह दिया है कि अब सिर्फ ओटीआर वाले उम्मीदवार ही अप्लाई कर सकेंगे. अगर आपने अभी तक अपना वन टाइम रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है तो सबसे पहले वेबसाइट पर जाकर ओटीआर पूरा कर लें. बिना ओटीआर के आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाएगा.
लास्ट डेट का रखें ध्यान
फॉर्म भरने और फीस जमा करने की लास्ट डेट 22 दिसंबर 2025 है. अगर फॉर्म में कोई गलती रह गई तो उसे सुधारने का मौका 29 दिसंबर 2025 तक मिलेगा. सबसे जरूरी बात ये है कि डॉक्यूमेंट्स के साथ फाइनल ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी आयोग को 5 जनवरी 2026 तक पहुंचानी होगी. समय से पहले सब काम निपटा लें तो बेहतर है.
शिक्षा विभाग में भी होगी भर्तियां
जो लोग अगली पीसीएस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. शिक्षा विभाग ने यूपीपीएससी को अपने खाली पदों की लिस्ट भेज दी है. इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) के 40 पद, राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता के 174 पद और डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता के करीब 87 पद शामिल होंगे. कुल मिलाकर अगली पीसीएस भर्ती में शिक्षा विभाग के 337 पद आने की पूरी उम्मीद है.
दो और भर्तियां अभी चल रही हैं
अगर आप इन पदों के लिए योग्य नहीं हैं तो घबराएं नहीं क्योंकि आयोग ने अभी दो और भर्तियां होनी हैं. एक है सहायक नगर नियोजक की जिसके कुल 8 पोस्ट हैं और दूसरी शोध सहायक इंजीनियरिंग की इसके 2 पोस्ट हैं.इनके लिए आवेदन 3 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं और 3 दिसंबर 2025 तक भरे जा सकते हैं. फॉर्म में सुधार का मौका 10 दिसंबर तक मिलेगा. अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यूपीपीएससी की वेबसाइट को रोज चेक करते रहें. अभी तो लगातार अच्छी-अच्छी भर्तियां आ रही हैं.तैयारी पक्की रखें और मौका हाथ से न जाने दें.
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य…और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य… और पढ़ें



