Last Updated:
संजय कपूर की 12 जून को मधुमक्खी के काटने की वजह से मौत हो गई. बिजनेसमैन की मौत के बाद से उनकी 30,000 करोड़ की संपत्ति पर विवाद छिड़ा हुआ है. उनकी एक्स वाइफ करिश्मा कपूर और पत्नी प्रिया सचदेव कोर्ट में आमने-सामने हैं. केस की सुनवाई के दौरान प्रिया सचदेव ने करिश्मा कपूर और संजय कपूर के तलाक को पब्लिक में उछालते हुए उनकी इज्जत को तार-तार कर दिया जिससे बिजनेसमैन की बहन भड़क उठीं. उन्होंने प्रिया को उनके तलाक के सारी पोल पट्टी खोल कर रख देने की धमकी दे डाली.
संजय कपूर की मौत के बाद से उनकी प्रॉपर्टी पर विवाद छिड़ा हुआ है. नई दिल्ली. करिश्मा कपूर के एक्स हस्बैंड संजय कपूर की 30,000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर घमासान मचा हुआ है. 12 जून को संजय कपूर का देहांत हो गया जिसके बाद से उनकी दूसरी पत्नी प्रिया सचदेव और एक्स वाइफ करिश्मा कपूर प्रॉपर्टी को लेकर कोर्ट के चक्कर कांट रही हैं. इस बीच प्रिया सचदेव के ससुरालवालों यानी कि संजय कपूर के परिवारवालों ने भी उनपर कई गंभीर आरोप लगाए और अब दिवंगत संजय कपूर की बहन का प्रिया पर गुस्सा फूट पड़ा है.
संजय कपूर की बहन मंधिरा कपूर ने InControversial पॉडकास्ट में बिजनेसमैन की संपत्ति पर हो रहे विवाद और प्रिया सचदेव के बारे में खुलकर बात की. इस पॉडकास्ट में मंधिरा का प्रिया पर गुस्सा फूट पड़ा. उन्होंने कहा कि उन्हें संजय और करिश्मा के अतीत को यूं पब्लिक में नहीं लाना चाहिए था. उनके तलाक के बारे में कोर्ट में वो सब नहीं कहना चाहिए था, जो उन्होंने कहा.
संजय कपूर की बहन का दावा दर्द में हैं करिश्मा के बच्चे
मंधिरा संजय कपूर और करिश्मा कपूर के बच्चों समायरा और कियान के बारे में कहती हैं कि पिता को खोने का दुख कोई नहीं समझ सकता है. कोई उन बच्चों का दुख नहीं समझ सकता है. वो बताती हैं कि जब वो भारत में थी, तब वो उन दोनों से मिली थी, लेकिन उस वक्त तक संजय कपूर जिंदा थे. मंधिरा कहती हैं कि उनकी मां और उनकी बहन अक्सर दोनों बच्चों समायरा और कियान से मिलती रहती हैं.
संजय कपूर की बहन ने प्रिया सचदेव को दी धमकी
संजय कपूर की बहन के मुताबिक दोनों बच्चों का दुख सबसे बड़ा है. उनके दुख के आगे उनका अपना भाई खोने का दुख भी काफी कम है. इसके आगे उनकी मां का दुख भी काफी छोटा है. मंधिरा के मुताबिक करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे दुख और दर्द में हैं औऱ उनके आगे उनकी मां का दर्द भी काफी कम है.
करिश्मा और संजय के तलाक के बारे में बात करते हुए दिवंगत बिजनेसमैन की बहन कहती हैं कि प्रिया सचदेव को किसी की निजी जिंदगी के बारे में बात करने का कोई हक नहीं है. वो कौन होती हैं करिश्मा और संजय के तलाक को यूं पब्लिक में ला कर करिश्मा की बेइज्जती करने वाली. उन्होंने प्रिया सचदेव को धमकी तक दे डाली कि क्या वो बिजनेसमैन और होटेल मालिक विक्रम चटवाल से उनके तलाक के बारे में पब्लिक में बात करें. उनकी जिंदगी निजी और बाकी की जिंदगी पब्लिक ऐसा दोगलापन तो नहीं हो सकता है.

प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है…और पढ़ें
प्रांजुल सिंह 3.5 साल से न्यूज18 हिंदी से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने Manorama School Of Communication (MASCOM) से जर्नलिज्म और मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा किया है. वो 2.5 साल से एंटरटेनमेंट डेस्क पर काम कर रही है… और पढ़ें



