Last Updated:
गिरिजा ओक गोडबोले सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बीते कुछ समय से इंटरनेट पर उन्हें ‘ब्लू साड़ी गर्ल’ के तौर पर जाना जा रहा है. लोग उनकी खूबसूरती और सादगी के दीवाने हो रहे हैं. इस बीच अब वो डीपफेक का शिकार हो गईं. एक्ट्रेस की अश्लील एआई फोटोज वायरल हो रही हैं. उन्होंने इसपर अपना दर्द बयां किया है. इस मामले में गिरिजा के को-स्टार गुलशन दैवेया ने उनका समर्थन किया और फेक अकाउंट्स पर नाराजगी जताई.
गिरिजा ओक की अश्लील AI फोटोज वायरल हो रही हैं. नई दिल्ली. ‘जवान’ और ‘तारे जमीन पर’ जैसी फिल्मों में नजर आईं एक्ट्रेस गिरिजा ओक गोडबोले इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. उनके लेटेस्ट इंटरव्यू का एक क्लिप सोशल मीडिया पर छाया हुआ जिसके बाद से नेटिजेंस एक्ट्रेस की खूबसूरती के दीवाने हो गए. रातों रात गिरिज ओक सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं, लेकिन इस लोकप्रियता के जितने फायदे हैं, उतने ही नुकसान भी हैं. सोशल मीडिया सेंसेशन बनते ही गिरिजा की अश्लील एआई फोटोज वायरल होने लगीं. उन्होंने इसपर अपना दुख और गुस्सा जाहिर किया है.
एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर कहा कि उन्हें अचानक से जितना प्यार मिला वो उसकी आभारी हैं. सोशल मीडिया पर अचानक से उनपर लोगों ने प्यार की बरसात कर दी. लेकिन इन सबके बीच उनकी अश्लील एआई फोटोज भी सर्कुलेट हो रही हैं. इन फोटोज ने उन्हें परेशान कर दिया है.
फेक एआई फोटोज पर छलका एक्ट्रेस का दर्द
एक्ट्रेस आगे कहती हैं कि इस फोटोज ने उन्हें काफी असहज महसूस कराया है और उन्हें डर है कि अब उनका बेटा भी इसे देक लेगा. एक्ट्रेस कहती हैं कि अगर उनका बेटा इन फोटोज को देखेगा तो न जाने क्या सोचेगा और उसपर इसका क्या असर पड़ेगा. वो इस बारे में कहती हैं, ‘AI की मदद से मेरी कुछ फोटोज मॉर्फ की गई हैं जो बिलकुल भी अच्छी नहीं लग रही हैं. मैं उन्हें देखकर असहज और परेशान हूं’
View this post on Instagram



