Last Updated:
ISSF World Championships 2025: भारतीय शूटर ने एक बार फिर दुनिया में अपना लोहा मनवाया है. मध्य प्रदेश के स्टार निशानेबाज और ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने काहिरा (मिस्र) में चल रही आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में रजत पदक जीता.

मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के प्रशिक्षु 24 वर्षीय ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने देश-दुनिया में एक बार फिर एमपी का नाम रोशन किया हैं. उनकी यह सफलता अकादमी की स्पोर्ट्स साइंस आधारित कोचिंग और आधुनिक प्रशिक्षण प्रणाली की प्रभावशीलता को भी दर्शाती है.

बता दें, क्वालिफिकेशन राउंड में ऐश्वर्य ने 597-40X के धमाकेदार स्कोर के साथ विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की है. यह भारतीय शूटिंग इतिहास में किसी खिलाड़ी का सबसे बड़ा प्रदर्शन है.

फाइनल मुकाबले में ऐश्वर्य ने 466.9 अंक हासिल किए और महज 0.2 अंक से स्वर्ण पदक से चूक गए. पहले पायदान पर चीन के युकुन लियू ने 467.1 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. वहीं तीसरे स्थान पर फ्रांस के रोमैन ऑफ्रेर को 454.8 अंक के कांस्य से संतुष्ट करना पड़ा.

बता दें, मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी के प्रशिक्षु ऐश्वर्य के करियर का पहला सीनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप रजत पदक है. इसके बाद अब ऐश्वर्य आगामी ओलंपिक के लिए एक मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित हो गए हैं.

इसके अतिरिक्त भारत के ही एक अन्य निशानेबाज नीरेज कुमार ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वालिफिकेशन में 592 अंक बनाए और फाइनल में पांचवां स्थान हासिल किया.

इससे पहले भारत के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 16वें एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप के 50 मीटर मेंस राइफल 3 पोजीशन (3P) इंडिविजुअल इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने फाइनल में 462.5 स्कोर किया था.



