Last Updated:
Jija Sali Jokes: जीजा-साली का रिश्ता दुनिया में सबसे अलग होता है, इस रिश्ते में जितना प्रेम होता है वह शायद ही किसी और रिश्ते में देखने को मिले. हंसी-मजाक की इस रिश्ते में कोईहद नहीं होती. आइए पढ़ते हैं जीजा-साली के गुदगुदा देने वाले कुछ मजेदार चुटकुले.

भोलू- यार पप्पू साली और पत्नी में क्या अंतर होता है? पप्पू- देख भाई! साली ब्यूटी होती है तो पत्नी हमारी डयूटी होती हैं. इसी तरह साली पेंशन की तरह होती है और पत्नी एक टेंशन की तरह होती हैं.

जीजा ने साली से कहा- मुझे और आपकी बहन को तमिल सीखनी है. साली ने पूछा- पर क्यों जीजा जी! आप दोनों को आखिर तमिल क्यों सिखनी है? जीजा- यार हम दोनों ने एक तमिल बच्चा गोद लिया है, तो हम सोच रहे हैं कि उसके बोलना सीखने से पहले, हम तमिल सीख ले तो अच्छा रहेगा.

जीजा ने साली से कहा- मैं भी ना बहुत बड़ा मुर्ख था, जो तुम्हारी बहन से शादी की. साली- हां और अंधे भी थे क्योंकि बगल में खड़ी मैं नहीं दिखी आपको.

जीजा ने साली से कहा तुम तो अपनी बहन से भी सुंदर हो. उदास होकर साली बोली- झूठ मत बोलो जीजा. जीजा- नहीं मैं सच बोल रहा हूं. साली- अच्छा मेरे वो तो बोल रहे थे कि तुम्हारी दीदी ज्यादा सुंदर है.

साली- आपके कमरे से कल दीदी की जोर-जोर से चिल्लाने की अवाज क्यों आ रही थी? जीजा- अरे यार ऐसी कोई ख़ास बात नहीं थी. आपके दीदी की फोटो फ़ेसबुक पर अपलोड करने की जगह OLX पे अपलोड हो गयी और हद तो तब हो गई. जब एक लड़के ने कहा- भाई ये 1960 का कबाड़ी किसने अपलोड किया है?

साली ने जीजा से कहा- कहीं आप इस मौके का फायदा उठा के मेरे साथ जबरदस्ती तो नहीं करोगे ना? जीजा बोला- पागल दिखता नहीं की मेरे एक हाथ में बकरी और डंडा है और दूसरे हाथ में मुर्गी रस्सी और बाल्टी है. मैं कैसे कुछ कर सकता हूं? साली बोली- कैसे कुछ नहीं कर सकते? मान लो आप डंडे में रस्सी से बकरी को बांध दो और बाल्टी को उल्टा करके मुर्गी के ऊपर रख दो तो आप सबकुछ कर सकते हो. मुझे तो आपसे सच में बहुत डर लग रहा है… जीजा- मतलब आप मौके का फायदा उठवाकर ही मानोगी क्या?

बीवी ने पति से कहा- सुनो जी आप तो मुझे किस भी नहीं करते! आदमी- अरे डार्लिंग अभी नहीं कर सकता… बीवी- क्यों? आदमी- वो तुम्हारी बहन की शादी होने वाली है ना. बीवी- हां तो…? आदमी- तो आज कल उसे किस करने की प्रैक्टिस करा रहा हूं. बीवी हो गई बेहोश.



