Last Updated:
दिग्गज फिल्ममेकर और डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वो आज अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर उनकी फिल्मों और उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ अनसुने पहलुओं के बारे में बात करने जा रहे हैं.

विवेक अग्निहोत्री हाल ही में अपनी फिल्म द बंगाल फाइल्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे. इस फिल्म के जरिए फिल्ममेकर ने बंगाल में हुए नरसंहार के सच का पर्दे पर खुलासा करने का दावा किया. हालांकि उनकी ये फिल्म सिनेमाघरों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. आज विवेक अग्निहोत्री की उन फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो सामाजिक मुद्दों पर आधारित थीं.

द बंगाल फाइल्स: यह अग्निहोत्री की ‘फाइल्स’ ट्रायलॉजी का लेटेस्ट हिस्सा हैं. फिल्म पश्चिम बंगाल की राजनीतिक और सामाजिक जटिलताओं की पड़ताल करती है. इसका उद्देश्य बंगाल के लोगों की अनकही सच्चाइयों, इतिहास और आत्मा पर प्रकाश डालना था. फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर ढेर हो गई और इसकी रिलीज की राह में भी कई रोड़े आए.

द वैक्सीन वॉर: 2023 में रिलीज हुई, यह फिल्म COVID-19 महामारी के दौरान कोवैक्सिन के विकास पर आधारित है. इसमें नाना पाटेकर, पल्लवी जोशी, राइमा सेन, गिरजा ओक गोडबोले, अनुपम खेर और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

द कश्मीर फाइल्स: यह देश में बनी सबसे विवादास्पद फिल्मों में से एक है. विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित, यह फिल्म भारतीय प्रशासित कश्मीर से 1990 में कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर आधारित है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, चिन्मय मंडलेकर, दर्शन कुमार और भाषा सुम्बली प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अनुपम खेर स्टारर इस फिल्म ने पर्दे के साथ ही राजनीतिक गलियारों में भी तहलका मचा दिया था. द कश्मीर फाइल्स कमर्शियल तौर पर सफल रही थी.

द ताशकेंट फाइल्स: यह फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की रहस्यमय मृत्यु पर केंद्रित है. इसमें पंकज त्रिपाठी, श्वेता प्रसाद बसु, नसीरुद्दीन शाह और अन्य प्रमुख भूमिकाओं में हैं. डायरेक्टर ने ‘व्हू किल्ड शास्त्री’ नाम की किताब भी लिखी थी.

जिद्द: इस फिल्म ने मन्नारा चोपड़ा की बॉलीवुड में शुरुआत की. थ्रिलर फिल्म को जनता से मिला-जुला रिएक्शन मिला था. मन्नारा चोपड़ा की लीड रोल वाली इस फिल्म में विवेक अग्निहोत्री ने क्राइम और रोमांस के इर्द-गिर्द कहानी बुनी थी. इसके गानों को भी काफी पसंद किया गया था.

हेट स्टोरी: विवेक अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित एक एरोटिक थ्रिलर. इसमें गुलशन देवैया और पाओली डैम मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पांस मिला था. इस कम बजट फिल्म ने छप्परफाड़ कमाई की थी.

धन धना धन गोल: यह एक खेल ड्रामा था जिसमें जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और बिपाशा बसु प्रमुख भूमिकाओं में थे. यह बॉक्स ऑफिस पर मध्यम सफलता रही



