Last Updated:
Ravinder Singh wins gold: काहिरा में सेना के अनुभवी निशानेबाज रविंदर सिंह ने शनिवार को आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप 50 मीटर फ्री पिस्टल में स्वर्ण जीता, इलावेनिल वालारिवान ने 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक हासिल किया.
ISSF World Championships: रविंदर सिंह ने भारत को दिलाया गोल्डकाहिरा. दो बार की ओलंपियन इलावेनिल वालारिवान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में शानदार प्रदर्शन दिखाया लेकिन कांस्य पदक ही जीत सकीं. सेना के अनुभवी निशानेबाज रविंदर सिंह ने शनिवार को आईएसएसएफ विश्व चैंपियनशिप (पिस्टल और राइफल) के पहले दिन 50 मीटर फ्री पिस्टल इवेंट में व्यक्तिगत स्वर्ण जीतकर भारत को गौरवान्वित किया.
इलावेनिल (26 साल) फाइनल में बढ़त बनाने के बाद पोडियम में टॉप पोजिशन हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में थीं लेकिन 19वें शॉट में 10.0 अंक से वह तीसरे स्थान पर खिसक गईं और यहीं से उनकी लय टूट गई. इसके बाद वह 22वें शॉट में 9.9 अंक ही बना सकी और 232 के स्कोर से तीसरे स्थान पर रहीं. दक्षिण कोरिया की बान ह्योजिन ने 255.0 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. चीन की वांग जिफेई 254.0 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं.
𝐖𝐎𝐑𝐋𝐃 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍! 🤩
RF athlete, Naib Subedar Ravinder Singh, scores a total of 569 points to clinche the gold medal in the men’s 50m pistol event at the ISSF World Shooting Championships 2025.



