PM Modi Varanasi visit Live : वाराणसी-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रवाना हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को वाराणसी रेलवे स्टेशन से रवाना किया. स्टेशन पर इस मौके पर उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. इस दौरान यात्रियों में भारी उत्साह देखा जा रहा है. प्लेटफार्म नंबर 8 के उस पार पीएम मोदी की एक झलक पाने को लोग बेताब नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी-खजुराहो वंदे भारत के अलावा, फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत, लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत और एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत ट्रेनों को भी आज हरी झंडी दिखाई गई है. अब देश में 160 से अधिक नई वंदे भारत ट्रेनें संचालित हो रही हैं.
PM Modi Varanasi visit Live : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश में चलाई जा रही वंदे भारत, नमो भारत और अमृत भारत जैसी ट्रेनें भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ रेल परियोजनाएं नहीं, बल्कि भारतीय रेलवे को ट्रांसफॉर्म करने का एक राष्ट्रीय अभियान हैं. वंदे भारत ट्रेन को उन्होंने “भारतीयों की, भारतीयों द्वारा और भारतीयों के लिए बनाई गई ट्रेन” बताते हुए कहा कि इस पर हर भारतीय को गर्व होना चाहिए.
विकसित भारत की दिशा में मील का पत्थर
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत जिस तेज़ी से विकसित भारत के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा है, ये ट्रेनें उसमें एक मील का पत्थर साबित होंगी. उन्होंने कहा कि आधुनिकता और परंपरा का संगम ही भारत की पहचान है, और नई रेल सेवाएँ उसी भावना का प्रतीक हैं.
तीर्थ यात्रा और भारतीय चेतना का संगम
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत में सदियों से तीर्थ यात्राओं को देश की चेतना का माध्यम माना गया है. यह केवल देवदर्शन का मार्ग नहीं, बल्कि भारत की आत्मा को जोड़ने वाली पवित्र परंपरा है. उन्होंने कहा कि प्रयागराज, अयोध्या, हरिद्वार, चित्रकूट और कुरुक्षेत्र जैसे तीर्थ क्षेत्र हमारी आध्यात्मिक धारा के केंद्र हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि अब जब ये पावन धाम वंदे भारत नेटवर्क से जुड़ रहे हैं, तो इससे भारत की संस्कृति, आस्था और विकास को एक साथ जोड़ने का कार्य हो रहा है. यह कदम भारत की विरासत के शहरों को विकास के प्रतीक में बदलने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है.
PM Modi Varanasi visit Live : बनारस स्टेशन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीएलडब्ल्यू (बनारस लोकोमोटिव वर्क्स) पहुंच गए हैं. यहाँ थोड़ी देर रुकने के बाद वे बिहार के दरभंगा के लिए रवाना होंगे. बीएलडब्ल्यू परिसर में पीएम मोदी के स्वागत के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए हैं और सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है.
#WATCH | Varanasi, UP | PM Modi says, “… Apart from Kashi-Khajurahoi Vande Bharat, Firozpur–Delhi Vande Bharat, Lucknow–Saharanpur Vande Bharat, and Ernakulam–Bengaluru Vande Bharat have also been flagged off today. Now, more than 160 new Vande Bharat trains are operational in… pic.twitter.com/l25zk9iNDB



