Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर्स के आए दिन अफेयर्स की खबरें सामने आती रहती हैं. इनमें से कुछ तो इतने छुपे रुस्तम हैं कि उन्होंने कई साल तक अपनी शादी को दुनिया की नजर से छिपाकर रखा था. ‘फैमिली मैन’ एक्टर मनोज बाजपेयी भी उनमें से एक हैं. एक्टर ने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही शादी कर ली थी, लेकिन उनकी ये शादी सालों तो क्या 6 महीने भी नहीं टिकी थी.

मनोज बाजपेयी ने फिल्मों की दुनिया का रुख करने से पहले ही परिवार के दबाव में आकर शादी कर ली थी, लेकिन उनकी पहली शादी सिर्फ 3 महीने ही टिक पाई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब मनोज बाजपेयी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ाई कर रहे थे, उस दौरान वो थिएटर के जरिए अपनी एक्टिंग के हुनर को भी तराश रहे थे. थिएटर में काम करने के दौरान ही उनकी मुलाकात पहली पत्नी से हुई थी.

पहली पत्नी से मुलाकात के कुछ समय में ही दोनों का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने अपने रिश्ते को नाम देने का फैसला करते हुए शादी कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज बाजपेयी पहली पत्नी को भी पहली नजर में देखते ही दिल हार बैठे थे और फिर दोनों ने शादी की, लेकिन शादी के बाद रिश्ता सिर्फ 3 महीने चला और दोनों ने तलाक ले लिया. एक्टर ने अपनी इस शादी को कई साल तक सीक्रेट रखा था.

पहली शादी टूटने के कुछ समय बाद मनोज बाजपेयी अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए मुंबई चले गए. जहां उनकी मुलाकात एक्ट्रेस शबाना रजा से हुई. दोनों की मुलाकात एक पार्टी में हुई थी और पहली नजर में ही शबाना मनोज के दिल में घर कर गई थीं.

मनोज बाजपेयी ने बताया था कि उनकी और शबाना रजा की मुलाकात साल 1998 में एक पार्टी में हुई थी. उस हाई प्रोफाइल पार्टी में एक्ट्रेस बालों में तेल लगाकार, बिना मेकअप के सिंपल से लुक में पहुंची थीं. एक्टर के मुताबिक उनकी पत्नी की सादगी ने उनका दिल जीत लिया था.

कपल के रोमांस की शुरुआत हंसल मेहता की उस पार्टी से हुई थी जहां शबाना की सादगी ने मनोज बाजपेयी का दिल जीत लिया था. शबाना रजा ने अपने करियर की शुरुआत बॉबी देओल की फिल्म ‘करीब’ से की थी. वहीं मनोज ने 1994 में फिल्म द्रोहकाल से एक्टिंग डेब्यू किया था.

एक्टर मनोज बाजपेयी की बायोग्राफी ‘मनोज बाजपेयी कुछ पाने की जिद्द’ में पियूष पांडे ने उनकी लव स्टोरी का जिक्र किया है. मनोज ने उस पल को याद किया जब उन्होंने पहली बार अपनी पत्नी शबाना रजा उर्फ नेहा को पार्टी में पहली बार देखा था.

एक्टर अपनी लव स्टोरी के बारे में कहते हैं जैसे ही कि जैसे ही उन्होंने पार्टी हॉल में एंट्री की उनकी नजर एक महिला पर पड़ी जो चुपचाप बैठी थी, चश्मा पहने हुए, तेल लगे बालों और बिना मेकअप के – जो आमतौर पर ऐसी हाई प्रोफाइल पार्टी के ग्लैमर के विपरीत था.

वो आगे लिखते हैं, ‘मैंने सोचा कि यार बॉलीवुड की किसी हीरोइन में तो इतना साहस नहीं कि बालों में तेल लगाकर पार्टी में आ जाए, तो बस इस सादगी पे दिल आ गया’. उस समय, शबाना एक कठिन दौर से गुजर रही थीं. ‘करीब’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, और उनके पास केवल एक फिल्म ‘होगी प्यार की जीत’ थी.

अपने संघर्षों के बावजूद, दोनों आफ्टरपार्टी में गहराई से जुड़े. उन्होंने एक साथ समय बिताया, और उनका बंधन जल्दी ही मजबूत हो गया. मनोज और शबाना ने अपने परिवारवालों के सामने खुलकर बात की. आठ साल की दोस्ती और डेटिंग के बाद, उन्होंने 2006 में शादी कर ली और आज वो एक बेटी के पेरेंट्स हैं. मनोज बाजपेयी की पत्नी शबाना रजा को नेहा के नाम से भी जाना जाता है.

मनोज बाजपेयी का नाम शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी के साथ जुड़ा था. दोनों ने फिल्म ‘फरेब’ में साथ काम किया था और इस फिल्म के सेट पर दोनों की नजदीकियां बढ़ने और अफेयर होने की खबरें थीं. हालांकि कपल ने कभी अपने अफेयर की खबरों की पुष्टि नहीं की थी और धीरे-धीरे ये अफवाहें गायब हो गईं.



