Varanasi Dev Diwali 2025: काशी नगरी आज देव दीपावली के अवसर पर दुल्हन की तरह सजेगी. गंगा के दोनों तटों पर कुल 25 लाख दीये जलाकर श्रद्धालु देवताओं के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं. गंगा पार के किनारे पर भी लगभग 3 लाख दीपों से अलौकिक दृश्य तैयार किया जाएगा.
November 5, 2025 10:37 IST
देव दिवाली के मद्देनजर पूरे शहर में ट्रैफिक डायवर्जन
शहर में आने वाले सभी छोटे बड़े माल वाहकों पर आज पूरे दिन पाबंदी रहेगी. वाहन गाजीपुर,चंदौली,आजमगढ़, जौनपुर,सोनभद्र से शहर में नहीं आ पाएंगे.
November 5, 2025 10:35 IST
देव दिवाली घूमने आए हैं काशी, तो इन जगहों पर कर सकतें है कार पार्किंग
वाराणसी में पुलिस ने दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 18 पार्किंग स्थल तय किए हैं.
टाऊनहाल, हरिश्चंद्र इंटर कॉलेज, ऐंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, जय नारायण इंटर कॉलेज, सनातन धर्म इंटर कॉलेज,गोदौलिया मल्टीलेवल टू व्हीलर पार्किंग,पीडीआर मॉल, संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी ,चौकाघाट आईटीआई कॉलेज,बेनियाबाग पार्किंग, नाटी इमली भरत मिलाप मैदान,सामने घाट पुल के नीचे,आयुर्वेद कॉलेज सहित जजेज कंपाउंड में वाहन खड़ा कर सकेंगे.
November 5, 2025 10:33 IST
देव दीपावली पर भीड़ को देखते हुए केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन का बड़ा ऐलान
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री संदीप चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सप्तसागर मंडी में आज दवा की सभी थोक दुकानें बंद रहेंगी
November 5, 2025 10:12 IST
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी देव दिवाली महोत्सव में होंगे शामिल
वाराणसी के देव दिवाली महोत्सव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे और नमो घाट पर जलाएंगे देव दिवाली का पहला दीप.
November 5, 2025 10:09 IST
कब शुरू होगा दीप प्रज्वलन का प्रोग्राम
दीप प्रज्वलन का प्रोग्राम शाम 5 बजकर 15 मिनट पर शुरू होगा और 5 बजकर 45 मिनट तक सभी घाटों पर एक साथ दीप जल उठेंगे. पूरा बनारस सुनहरी रोशनी में जगमगा उठेगा, तो वहीं गंगा आरती की मधुर ध्वनि वातावरण को पवित्र बना देगी.
November 5, 2025 10:06 IST
घाटों पर हैं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा घाटों पर लगी है और स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं. दोपहर बाद से घाटों पर दीपों की सजावट और आरती की तैयारियां जोरों पर शुरू हो जाएंगी. इतना ही नहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रशासन की ओर से विशेष इंतज़ाम किए गए हैं, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के इस दिव्य उत्सव का आनंद ले सकें.



