Last Updated:
अमिताभ बच्चन और जीनत अमान स्टारर 1978 की फिल्म ‘डॉन’ उस दौर की ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. लेकिन इस फिल्म का रफ-कट देखते ही अपनी ही फिल्म को देखकर जावेद अख्तर ने कह दिया था, ‘ये कभी नहीं चलेगी…’ लेकिन फिर एंट्री हुई किशोर कुमार के गाए और तबेले में फिल्माए उस गाने की, जिसने पूरी कहानी पलट कर रख दी.

बॉलीवुड के एंग्री यंग मैन, यानी अमिताभ बच्चन को 1978 में आई फिल्म ‘डॉन’ ने एक दमदार अंदाज में पर्दे पर उतारा था. लेखक सलीम-जावेद की जोड़ी ने जब ‘डॉन’ लिखी तो वो इस फिल्म के सुपरहिट होने की तस्दीक दे रहे थे. लेकिन जब उन्होंने अपनी ही फिल्म का पहला रफ-कट देखा तो खुद ही कह बैठे, ‘ये फिल्म कभी नहीं चलेगी. इसमें बड़ी गड़बड़ है…’ जावेद अख्तर की ये भविष्यवाणी सुन हर कोई हैरान रह गया. प्रोड्यूसर के तो हाथ-पैर फूल गए कि आखिर अब क्या होगा? लेकिन फिर एक ‘तबेले’ में फिल्माए गए गाने ने इस फिल्म की ऐसी किस्मत पलटी कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. चलिए बताते हैं उस गाने का मजेदार किस्सा.
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र…और पढ़ें
दीपिका शर्मा पिछले 5 सालों से News18 Hindi में काम कर रही हैं. News Editor के पद पर रहते हुए Entertainment सेक्शन को 4 सालों तक लीड करने के साथ अब Lifestyle, Astrology और Dharma की टीम को लीड कर रही हैं. पत्र… और पढ़ें
खबरें पढ़ने का बेहतरीन अनुभव
QR स्कैन करें, डाउनलोड करें News18 ऐप या वेबसाइट पर जारी रखने के लिए यहां क्लिक करें





