Last Updated:
‘तारे जमीन पर’ साल 2007 में रिलीज हुई थी. यह आमिर खान की पॉपुलर फिल्मों में से एक है. बॉक्स ऑफिस पर इसने अच्छा खासा बिजनेस किया था. लेकिन उसी साल एक कॉमेडी फिल्म ने ‘तारे जमीन पर’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया था.

नई दिल्ली. कॉमेडी फिल्म साल 2007 के अंत में थिएटर्स में रिलीज हुई और तुरंत ही दर्शकों के मूड को खुश करने वाली बन गई. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर साल की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली बन गई. यहां तक कि आमिर खान की ‘तारे जमीन पर’ को भी पीछे छोड़ दिया.

वह फिल्म कोई और नहीं बल्कि ‘वेलकम’ थी, जिसका निर्देशन अनीस बज्मी ने किया था. 21 दिसंबर 2007 को रिलीज हुई इस फिल्म ने कॉमेडी का ऐसा डोज दिया कि ऑडियंस हंस-हंसकर लोट पोट हो गई. आज भी लोग वेलम को बड़े चांव से देखते हैं.

कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘वेलकम’ में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ लीड किरदारों में नजर आए थे. नाना पाटेकर, परेश रावल और फिरोज खान भी फिल्म का हिस्सा थे. ‘वेलकम’ ने रिलीज के इतने सालों बाद कल्ट का दर्जा अपने नाम कर लिया है.

पहले हफ्ते में यह कॉमेडी-ड्रामा बॉक्स ऑफिस पर 35 करोड़ की शानदार कमाई करने में सफल रही. आमिर खान की ‘तारे जमीन पर’ जैसी बड़ी हिट के बावजूद फिल्म ने धमाकेदार प्रदर्शन किया.

‘वेलकम’ ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 94.70 करोड़ रुपये का बिजनेस किया और शाहरुख खान की ‘ओम शांति ओम’ के बाद साल 2007 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.

अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की ‘वेलकम’ उस टाइम में सिर्फ 32 करोड़ की लागत में बनी थी. इसने दुनियाभर में 119.5 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इतिहास रच दिया था.

दूसरी तरफ, ‘तारे जमीन पर’ ने भारत में कुल 83.50 करोड़ का कलेक्शन किया था. दुनियाभर में आमिर खान की फिल्म की टोटल कमाई 98.50 करोड़ रही. इस फिल्म ने टोटल 28 अवॉर्ड जीते थे.

18 साल बाद भी ‘वेलकम’ अपनी कॉमेडी की वजह से फैंस की पसंदीदा फिल्म बनी हुई है. अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की ‘वेलकम’ फिरोज खान की आखिरी फिल्म साबित हुई थी. साल 2009 में उनका निधन हो गया था जिसकी वजह से यह फिल्म और भी यादगार बन गई.



