
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन के दौरान दूर-दराज से आने वाले फरियादियों की जन समस्याओं को सुना। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के मंशानुरूप फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाया जाए ताकि उन्हें बार-बार जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालय के चक्कर न काटना पड़े। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी समय से अपने कार्यालय पहुंचते हुए आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुने और उनका निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो मौके पर जाकर स्थलीय भ्रमण करते हुए दोनों पक्षों की उपस्थिति में उनकी बातों को सुनते हुए समस्या का समाधान पूरी पारदर्शिता व गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।

