
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
बालको के विरुद्ध हो रहे अपराध के रोकथाम के संबंध मे बनायी गई कार्ययोजना।
सोनभद्र। पुलिस महानिदेशक, महिला सम्मान प्रकोष्ठ उ0प्र0 (लखनऊ) के आदेश के क्रम में एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में आज दिनांक-29.10.2025 को रिजर्व पुलिस लाइन चुर्क,जनपद सोनभद्र के सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में एसजेपीयू एवं एएचटीयू की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक आयोजित गई। उक्त बैठक में कानून का उल्लंघन करने वाले बच्चों के बारें में, जे0जे0एक्ट0 पॉक्सों एक्ट के मुकदमों में पीड़िता को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने व पॉस्को के मामलों में प्रारूप(क) व प्रारूप(ख) भरने तथा किशोर न्याय बोर्ड से निर्गत सम्मन तमिला, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी/विवेचक के समक्ष आ रही समस्याएं इत्यादि के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। इस मौके पर अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति, जिला विद्यालय निरीक्षक, अभियोजन अधिकारी, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट, बाल गृह बालिका के प्रभारी, वन स्टॉप सेन्टर, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी थाना R.P.F., थाना एएचटीयू, एसजेपीयू व सभी थानो के बाल कल्याण अधिकारी मौजूद रहे ।

