
विंध्य ज्योति संवाददाता
कोन/सोनभद्र के पीपरखाड़ ग्राम पंचायत के उचित दर विक्रेता अलखनारायण को मार्च 2025 से लाभांश नहीं मिला है। उन्होंने इस संबंध में दूसरी बार मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायतकर्ता अलखनारायण का आरोप है कि अधिकारियों द्वारा केवल कोरे आश्वासन दिए जा रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। उनके अनुसार, लाभांश न मिलने के कारण उनकी सभी व्यवस्थाएं ठप पड़ गई हैं।
उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तत्काल लाभांश का भुगतान नहीं किया जाता है, तो वह दिसंबर 2025 का राशन नहीं उठाएंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
इस मामले पर पूर्ति निरीक्षक निर्मल सिंह ने बताया कि कुछ तकनीकी कारणों से दिक्कतें आ रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि शासन द्वारा लाभांश का भुगतान कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

