Last Updated:
नोटिस के अनुसार पहलवान संजीव का जन्म प्रमाण पत्र दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) रोहिणी क्षेत्र द्वारा अगस्त 2022 में जारी किया गया था जो उनकी दर्ज जन्मतिथि 20 नवंबर 2000 के 22 साल बाद का है.
पहलवान संजीव को बख्शने के मूड में नहीं डब्ल्यूएफआई. नई दिल्ली. भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने पहलवान संजीव को उनके निवास और पहचान संबंधित दस्तावेजों में विसंगतियां पाए जाने के बाद निलंबित कर दिया. महासंघ ने बृहस्पतिवार को उन्हें इस संबंध में एक नोटिस जारी किया. डब्ल्यूएफआई ने कहा कि उसे संजीव से ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनमें दिल्ली और हरियाणा में उनके जन्म स्थान और निवास के स्थान की जानकारी विरोधाभासी है.
इन विसंगतियों का हवाला देते हुए डब्ल्यूएफआई ने कहा कि वह पहलवान के वास्तविक निवास की पुष्टि नहीं कर पा रहा है और उसने एमसीडी, हरियाणा सरकार और क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय सहित संबंधित अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में कहा गया है, ‘उपरोक्त विसंगतियों को देखते हुए डब्ल्यूएफआई उक्त पहलवान के वास्तविक निवास, दिल्ली या हरियाणा का पता लगाने में असमर्थ है।.’
डब्ल्यूएफआई के एक अधिकारी ने कहा, ‘उसका आधार कार्ड भी हरियाणा का है. हमें नहीं पता कि एमसीडी ने उसे जन्म प्रमाण पत्र कैसे जारी किया. पासपोर्ट प्राप्त करने के लिए आपको आधार कार्ड जमा करना होगा और यदि उसका आधार कार्ड हरियाणा में जारी किया गया है तो उसके पासपोर्ट में उसे दिल्ली का निवासी क्यों दिखाया गया है. हम इसकी जांच कर रहे हैं.’ महासंघ ने कहा कि सत्यापन लंबित रहने तक संजीव को डब्ल्यूएफआई के दायरे में आने वाली सभी कुश्ती संबंधी गतिविधियों से तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष संजय कुमार सिंह द्वारा हस्ताक्षरित नोटिस में कहा गया है कि निलंबन अगली सूचना तक लागू रहेगा.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें


