
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
चोपन सोनभद्र। छठ पर्व को लेकर छठ घाट पर तैयारियों का जायज़ा लेने पहुंचे जिले के आला अधिकारी और मंत्री। चोपन के सोन नदी घाट पर इस बार भी भव्य छठ पूजन की तैयारी ज़ोरों पर है। वही समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़ सोनभद्र जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने आज घाट का स्थलीय निरीक्षण किया व्यवस्थाओं का बारीकी से मूल्यांकन किया। सोनभद्र के चोपन स्थित सोन नदी घाट पर हर साल की तरह इस बार भी छठ पूजा का भव्य आयोजन होगा। इसी को लेकर आज समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव गौड़, जो ओबरा विधानसभा के विधायक भी हैं, और जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने पहुंचकर तैयारियों का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री और डीएम ने घाट पर साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छठ पर्व आस्था और लोक संस्कृति का प्रतीक है, इसलिए श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए सभी विभाग समन्वय बनाकर कार्य करें। इस मौके पर ओबरा एसडीएम, नगर पंचायत चोपन के ईओ, और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। हर साल की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालु सोन नदी के पावन तट पर सूर्य देव की आराधना के लिए जुटेंगे जहां गूंजेगी भक्ति की स्वर-लहरियां और दिखेगा आस्था का अद्भुत संगम।

