Last Updated:
Sultanpur News: सुल्तानपुर में जिला उद्यान विभाग 27 अक्टूबर से आलू के बीज सस्ते में देगा, रणविजय सिंह ने बताया किसानों को डॉक्यूमेंट्स लाकर पहले आओ पहले पाओ आधार पर बीज मिलेगा.
सुल्तानपुर: अगर आप भी आलू की बुवाई करना चाहते हैं, तो अब आपको बाजार में ज्यादा पैसे देकर आलू खरीदने की आवश्यकता नहीं, क्योंकि जिला उद्यान विभाग द्वारा आलू की बुवाई के लिए आलू के बीज सस्ते में दिए जाएंगे. इसके लिए सुल्तानपुर जिला उद्यान कार्यालय में आपको संपर्क करना होगा. आलू का बीज सस्ते में पाने के लिए आपको कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लाने होंगे और किस चीज की आवश्यकता होगी आइए डिटेल में बताते हैं…
जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने लोकल 18 से बताया कि सुल्तानपुर जिले में आलू का बीज वितरित करने के लिए 100 कुंतल का लक्ष्य दिया गया है. इसमें किसानों को ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर बीज का वितरण किया जाएगा और यह वितरण 27 अक्टूबर से शुरू होगा. जिले में आलू के बीज बुवाई का लक्ष्य 4200 हेक्टेयर से अधिक निर्धारित किया गया है. इसमें फाउंडेशन फर्स्ट प्रजाति का बीज 3715 रुपए प्रति कुंतल फाउंडेशन सेकंड प्रजाति का बीज 3510 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से लोगों को दिया जाएगा.
लाना होगा यह डॉक्यूमेंट
अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको सुल्तानपुर के जिला उद्योग उद्यान कार्यालय में अपने खेत की खतौनी, आधार कार्ड, बैंक का पासबुक आदि कागजात लाने होंगे अन्य जानकारी के लिए आप उद्यान कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
यह है उद्देश्य
जिला उद्यान अधिकारी रणविजय सिंह ने लोकल 18 से कहा कि योगी सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक किसान को गुणवत्ता युक्त बीज सुलभ दरों पर मिले. इससे किसानों की आय में वृद्धि होगी और प्रदेश की कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. किसान इसके लिए जिला पंचायत परिसर सुल्तानपुर में स्थित उद्यान विभाग से संपर्क कर विभागीय आलू बीज को नकद मूल्य पर प्राप्त कर सकते हैं. इसका फायदा यह होगा कि वे आगामी वर्षों के लिए बीज तैयार कर सकेंगे, जिससे जनपद में आलू उत्पादन में वृद्धि संभव हो सकेगी.

पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल…और पढ़ें
पिछले एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. 2010 से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की, जिसके बाद यह सफर निरंतर आगे बढ़ता गया. प्रिंट, टीवी और डिजिटल-तीनों ही माध्यमों में रिपोर्टिंग से ल… और पढ़ें



