Last Updated:
प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने बेटी एकलीन नरूला का पहला जन्मदिन मनाया. सोशल मीडिया पर भावुक संदेश और पार्टी की तस्वीरें साझा कीं. साथ ही 7वीं शादी की सालगिरह भी मनाई.

टीवी स्टार प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने रविवार को अपनी बेटी एकलीन का पहला जन्मदिन मनाया. इस जश्न की कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस जोड़े ने बेटी के लिए एक भावुक संदेश लिखा. उन्होंने कहा कि उसके आने से जीवन खुशियों से भर गया है.
प्रिंस नरूला और युविका ने इस पोस्ट को अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो मेरी बेबी डॉल एकलीन नरूला, मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं मेरी बच्ची. तुमने अपनी खूबसूरत मुस्कान से मेरी जिंदगी बदल दी है, पापा आपके लिए सब कुछ करेंगे, आपको सबसे अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करेंगे. मेरी बेटी फाइटर बनेगी, मम्मा की जान और पापा की लाइफ. पापा के जीवन का सबसे अच्छा समय होता है जब आप मम्मी या पापा बोलते हो. सब रुक जाता है. आई लव यू माय बेबी.”
युविका-प्रिंस के बेटी का बर्थडे
इसके साथ ही उन्होंने बर्थडे पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें युविका, प्रिंस और उनके करीबी लोग पार्टी इंजॉय करते दिखाई दे रहे हैं. उनकी इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं और उनकी बेटी को जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं.
View this post on Instagram



