Last Updated:
Mirzapur latest News: मिर्जापुर जिले के कछवां आदर्श नगर पंचायत के जोगीपुर वार्ड में मां ने साफ-सफाई को लेकर युवती को डांट दिया था. डांट से युवती नाराज हो गई और घर के पास में स्थित बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गई.
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में मां की डांट से नाराज होकर किशोरी ने खौफनाक कदम उठा लिया और टावर पर चढ़ गई. टावर पर चढ़ी हुई किशोरी को खेत में काम कर रहे मजदूरों ने देखा, जहां शोरगुल मचाकर ग्रामीणों को बुलाया. मामले की सूचना ग्रामीणों के डायल- 112 पर दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों तक समझाने के बाद किशोरी को नीचे उतारा, जहां परिजनों को सौंप दिया. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ.
धैर्य और समझदारी से लें काम
सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि मां के द्वारा साफ सफाई को लेकर किशोरी को डांट लगाई गई थी, जिससे नाराज होकर किशोरी टावर पर चढ़ गई थी. ऐसे में धैर्य और समझदारी के साथ बातचीत करके किशोरी को टॉवर से नीचे उतार लिया गया है. वहीं, परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि ऐसे मामलों में समझदारी का प्रयोग करना चाहिए, ताकि हल्की सी चूक न होने पाए और कोई बड़ा हादसा भी न होने पाए. परिजनों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों से प्रेम पूर्वक बात करके काम लें और उनको प्यार से समझाए. ताकि, ऐसे खतरनाक कदम नहीं उठाए.



