Last Updated:
एक वेटलिफ्टर सहित भारत के 3 नाबालिग एथलीट डोप टेस्ट में फेल हो गए. जिसके बाद उनपर तीन साल का बैन लगा दिया गया. यह बैन चार का लगने वाला था लेकिन इन एथलीटों ने अपना अपराध 20 दिन के अंदर स्वीकार कर लिया.
भारत के तीन एथलीट डोप में फेल, लगा बैन. नई दिल्ली. दो एथलेटिक्स और एक भारोत्तोलन खिलाड़ी सहित तीन नाबालिग खिलाड़ी उन खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं जिन पर राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) ने चार साल के बजाय तीन साल का प्रतिबंध लगाया है. क्योंकि इन्होंने आरोप लगने के 20 दिन के भीतर अपना अपराध स्वीकार कर लिया था.
नाबालिग भारोत्तोलक का मेटांडिएनोन के लिए परीक्षण पॉजिटिव आया था जो एक एंड्रोजन और एनाबॉलिक स्टेरॉयड है. तीन एथलीट और एक पावरलिफ्टर ने भी कम प्रतिबंध का विकल्प चुना है. ज्योति (महिलाओं की मध्य दूरी/लंबी दूरी), रुंजुन पेगु (महिला भाला फेंक) और मीनू (स्टीपलचेज) के साथ-साथ सलोनी त्यागी (पावरलिफ्टर) को चार साल की जगह तीन साल की कम सजा मिली है.
अन्य दो प्रभात कुमार (कैनोई, टेस्टोस्टक्रोन) और थंगटानर नाओरहा मैतेई (वुशु, मेफेन्टरमाइन) पर भी चार साल की जगह तीन साल का प्रतिबंध लगाया गया है.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें


