Last Updated:
फिल्म इंडस्ट्री के बीच एक्टर्स का अहम अक्सर किसी न किसी बात पर टकार जाता है. कुछ सितारे तो ऐसे हैं जिनका ईगो छोटी-छोटी बातों पर टकरा गया और उन्होंने एक-दूजे के साथ काम न करने की कसम खा ली. ऐसी ही एक जोड़ी सलमान खान और डैनी डेंजोंगपा की थी.

सलमान खान और डैनी डेंजोंगपा के बीच अनबन की शुरुआत फिल्म ‘सनम बेवफा’ के सेट से हुई थी. दोनों के बीच कॉम्पिटीशन इतना बढ़ता गया कि उन्होंने एक साथ काम करने से भी मना कर दिया था. सलमान खान और डैनी के बीच न कभी तू-तू-मैं-मैं हुई औऱ न ही पब्लिक में मार-पीट हुई, लेकिन दोनों के बीच आपसी मदभेत या यूं कहें कि कोल्ड वॉर करीबन 2 दशक तक चलता रहा.

यह तनाव कथित तौर पर ‘सनम बेवफ़ा’ (1991) के सेट पर शुरू हुआ, जहां अनुशासन और समय की पाबंदी के लिए मशहूर हर शॉट के लिए तय समय पर सेट पर पहुंच जाते थे. वहीं सलमान खान आज भी लेट लतीफी के लिए जाने जाते हैं.

‘सनम बेवफा’ के सेट पर डैनी एक जाने-माने एक्टर थे, वहीं उस वक्त तक सलमान खान को कोई नहीं जानता था.वो उभरते एक्टर थे. उनका कोई स्टारडम नहीं था,लेकिन फिर भी वो वक्त के पाबंद नहीं थे. सलमान के फिल्म के सेट पर देर से पहुंचने से डैनी काफी नाराज हो गए थे.

डैनी डेंजोंगपा ने सबके सामने सलमान खान को सेट पर देर से आने के लिए फटकार लगा दी थी और यहीं से दोनों के बीच कोल्ड वॉर का जन्म हुआ था. डैनी सलमान के अनप्रोफेशनल व्यवहार से काफी निराश हुए और उन्होंने उभरते एक्टर के साथ फिर कभी काम न करने का संकल्प ले लिया.

अपने संकल्प के प्रति निष्ठा दिखाते हुए डैनी ने 2 दशक के दौरान सलमान खान के साथ कभी काम नहीं किया. इस दैरान उन्हें एक्टर के साथ कई फिल्में ऑफर हुईं, लेकिन डैनी हर बार सलमान के साथ फिल्में ठुकराते गए.

दोनों अभिनेताओं ने सफल करियर का आनंद लिया – सलमान बॉलीवुड के सबसे बड़े सितारों में से एक बन गए और डैनी ने शक्तिशाली किरदारों के जरिए दर्शकों पर अपना प्रभाव बनाए रखा. लेकिन इस दौरान सलमान खान और डैनी की राहें कभी नहीं मिलीं. दोनों साल 2014 में एक बार फिर आमने-सामने आए.

साल 2014 में डैनी और सलमान फिल्म जय हो में आमने-सामने आए. 23 साल की चुप्पी के बाद, दोनों ने आखिरकार सलमान के भाई सोहेल खान द्वारा निर्देशित ‘जय हो’ (2014) में स्क्रीन साझा की. 2 दशक बाद दोनों ने स्क्रीन शेयर तो किया, लेकिन दोनों दे बीच की कड़वाहट कम नहीं हुई थी.

सलमान खान और डैनी ने अपने कोल्डवॉर के बारे में पब्लिक में कभी कोई जिक्र नहीं किया,लेकिन ये साफ था कि दोनों के बीच की कड़वाहट कम नहीं हुई. पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित डैनी डेंज़ोंगपा ने 190 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है और विभिन्न भाषाओं और शैलियों में अपनी भूमिकाओं के लिए प्रशंसा प्राप्त की है. उनकी हालिया फिल्म ‘ऊंचाई’ ने 2024 में दो राष्ट्रीय पुरस्कार जीते.



