Last Updated:
Income Tac Raid On Meat Traders UP: संभल, बरेली और हापुड़ में मीट कारोबारियों के यहां इनकम टैक्स की छापेमारी लगातार जारी है. आइए जानते हैं अब तक इस मामले में क्या हुआ.
मीट कारोबारियों के यहां छापेमारी. रिपोर्ट/ रामविलास सक्सेना/बरेली. उत्तर प्रदेश के 3 जिलों में 3 जिलों में मीट कारोबारियों के यहां रेड पड़ी है. ऐसे में बरेली मारिया मीट फैक्ट्री और रहबर मीट फैक्ट्री में इनकम टैक्स और अन्य एजेंसियों की जांच तीसरे दिन भी जारी है. लगभग 50 से ज्यादा अधिकारी छापेमारी और पूछताछ में लगे हुए हैं. दोनों फैक्ट्रियों के मालिकों के परिवार और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है. इन दोनों फैक्ट्रियों के बाहर और अंदर आने-जाने पर पूरी तरह रोक लगाई गई है और काम भी बंद कर दिया गया है. यह रेड थाना कैंट इलाके में नेशनल हाईवे के किनारे चल रही है.
रिपोर्ट- विपिन गिरी: वहीं हापुड़ में मीट कारोबारी यासीन के यहां तीसरे दिन भी इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी है. 70 से ज्यादा अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं. हापुड़ के आवास विकास, त्यौरी हाउस, सामिया गार्डन और कृष्णा नगर में कुल 4-5 स्थानों पर छापेमारी चल रही है. इस मामले में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की बात सामने आ रही है.
रिपोर्ट- सुनील कुमार: साथ ही संभल में मीट कारोबारी हाजी इमरान ब्रदर्स के यहां ईडी और इनकम टैक्स विभाग की रेड 48 घंटे से भी ज्यादा समय से जारी है. अधिकारी टैक्स चोरी और अवैध लेनदेन के सबूत जुटा रहे हैं. यह संभल में अब तक की सबसे लंबी छापेमारी बताई जा रही है. मंगलवार की देररात तक मीट कारोबारी के घर और मीट फैक्ट्री में छानबीन चलती रही है. जानजारी के मुताबिक मीट फैक्ट्री में 100 से ज्यादा कर्मचारी हैं, जिनको बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.

न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे…और पढ़ें
न्यूज18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल और हरियाणा की पॉलिटिक्स और क्राइम खबरों में रुचि. वेब स्टोरी और AI आधारित कंटेंट में रूचि. राजनीति, क्राइम, मनोरंजन से जुड़ी खबरों को लिखने मे… और पढ़ें



