Last Updated:
चलिए आज आपको साउथ की सुपरस्टार लेडी की बचपन की फोटो दिखाते हैं जो एकदम प्यारी और चुलबुली थीं. उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर काफी पसंद की जा रही है. आज ये हीरोइन 42 साल की हो चुकी हैं.

दर्शकों के पसंदीदा सितारों की बचपन की तस्वीरों को लेकर हमेशा एक्साइटमेंट रहती हैं. हर कोई अपने फेवरेट एक्टर की बचपन की तस्वीरों को देखना चाहता है. कुछ सितारे तो एकदम बदल गए हैं तो कुछ में वो मासूमियत आज भी बरकरार है. आज आपको एक ऐसी स्टार की तस्वीर दिखाते हैं जो जिन्हें काम करते हुए 26 साल हो चुके हैं.

ये हसीना जितनी खूबसूरत हैं उतनी ही टेलेंटिड. आज भी करोड़ों में फीस लेती हैं. इन्होंने मलयालम में मोहनलाल से लेकर कमल हासन संग स्क्रीन शेयर की तो इनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है.

ये हैं 42 साल की तृषा कृष्णन. जिन्होंने सूर्या के साथ भी स्क्रीन शेयर की है. तृषा ने फिल्म ‘हे जूड’ में अभिनेता निविन पॉली की नायिका और फिल्म ‘राम’ में मोहनलाल की नायिका का किरदार निभाया था.

तृषा कृष्णन आज देश की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनका जन्म चेन्नई में पलक्कड़ के एक तमिल परिवार में हुआ. उनके पिता कृष्णन अय्यर और मां उमा अय्यर हैं. तृषा ने अपनी पूरी स्कूली और कॉलेज की शिक्षा चेन्नई में ही पूरी की. फिर वह मॉडलिंग और विज्ञापनों के जरिए इंडस्ट्री में आई.

तृषा कृष्णन ने 1999 में मिस स्लेम ब्यूटी पीजेंट में जीत दर्ज की थी. उसी साल वह मिस चेन्नई प्रतियोगिता भी जीतने में कामयाब रहीं. 2001 में मिस इंडिया प्रतियोगिता में त्रिशा को सबसे खूबसूरत मुस्कान का खिताब मिला.

तृषा कृष्णन का सपना एक्ट्रेस बनने का नहीं बल्कि एक क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनने का था. उन्होंने अपनी पढ़ाई पर ध्यान लगाने की कोशिश भी की थी. 2000 में, तृषा ने फाल्गुनी पाठक के संगीत एल्बम में अभिनय किया. त्रिशा ने ‘मेरी चूनर उड़ उड़ जाए’ गाने में कृष्णन की भूमिका निभाई.

निर्देशक प्रियदर्शन ने तृषा कृष्णन को 2003 में आई फ़िल्म ‘लेसा लेसा’ के लिए अप्रोच किया. उस वक्त वह कॉलेज में हुआ करती थीं. ऐसे में उन्होंने पढ़ाई और एक्टिंग दोनों को साथ में हैंडल करना पड़ा. हालांकि इससे पहले वह साल 2002 में Mounam Pesiyadhe में डेब्यू कर चुकी थीं.

तृषा ने साल 1999 में जोड़ी फिल्म में सपोर्टिंग रोल से डेब्यू किया था. हालांकि पहली फिल्म Mounam Pesiyadhe
थी. वहीं बॉलीवुड में उन्होंने अक्षय कुमार के अपोजिट खट्टा मीट्ठा से डेब्यू किया था. जिसमें वह गहना के रोल में नजर आई थीं.

तृषा की पिछली फिल्मों की बात करें तो वह साल 2025 में गुड बैड अगली में अजित के साथ तो कमल हासन के साथ ठग्स लाइफ में दिखी थीं. वहीं वह वेब सीरीज वृंदा में भी काफी पसंद की गई थीं.



