Last Updated:
India Pakistan Handshake Controversy: एशिया कप और वूमेंस वर्ल्ड कप के दौरान भारत और पाकिस्तान की टीमों ने एक दूसरे से हाथ नहीं मिलाया, लेकिन हॉकी के मैदान पर यह दूरी खत्म हो गई। दोनों टीमों ने एक दूसरे से हैंडशेक किया.
हैंडशेक विवाद खत्म होती नजर आ रही है. पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट के मैदान पर जारी नो-हैंडशेक पॉलिसी हॉकी के कोर्ट पर खत्म हो गई. आज एक बार फिर भारत और पाकिस्तान की हॉकी की टीमें आमने-सामने आई. मलेशिया की धरती पर जोहोर बाहरू में तमन दया हॉकी स्टेडियम में जोहोर कप 2025 में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हुई. इस दौरान दोनों टीमों के प्लेयर्स एक दूसरे के साथ हैंडशेक करते नजर आए. सुल्तान ऑफ जोहोर कप एक वार्षिक अंडर-21 हॉकी टूर्नामेंट है. बड़ा सवाल यह है कि भले ही हॉकी के मैदान पर भारत-पाक प्लेयर्स में हाथ मिल गए हों लेकिन क्या भारतीय सरजमीं पर पहलगाम जैसे हमले करने वाले पाकिस्तान से भारत के लोगों के कभी दिल भी मिल पाएंगे.
मैच की बात की जाए तो सुल्तान जोहर कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हॉकी मैच 3-3 से ड्रॉ पर खत्म हुआ. तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने 2-0 की बढ़त बनाए हुए था, लेकिन आखिरी 20 मिनट के खेल में भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 3 गोल दाग दिए. इस समय मैच भारत की पकड़ में नजर आ रहा था लेकिन आखिरी 5 मिनट में पाकिस्तान ने पेनल्टी कॉर्नर का फायदा उठाया और इसे गोल में तब्दील कर दिया. इसके साथ ही यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ.
जोहर कप में आज दोनों टीमों का यह तीसरा मुकाबला था। पहले क्वार्टर में दोनों टीमों की तरफ से कोई गोल नहीं आया। भारत ने मैच के दौरान कई मौकों को गंवाया। चौथे मिनट में ही टीम इंडिया को एक पेनल्टी कॉर्नर मिला था लेकिन इसे लेकिन इसे गोल में बदलने में चूक हुई। अगले ही मिनट पाकिस्तान को पेनल्टी स्ट्रोक मिला. पाक खिलाड़ी ने मौके का पूरा फायदा उठाया और गोल दाग दिया।
भारतीय हॉकी खिलाड़ी इमोल इक्का को मैच के दौरान येलो कार्ड भी मिला, जिसके कारण उन्हें मैदान से कुछ समय के लिए बाहर जाना पड़ा। पाकिस्तान के सुफियान खान ने टीम को तीसरे क्वार्टर में 2-0 की बड़ी बढ़त दिलाई. कुछ मिनट बाद ही भारत के अराईजीत सिंह हुंदल ने पेनल्टी स्ट्रोक को गोल में तब्दील कर मैच में वापसी करवाई। चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारतीय टीम लय में दिखी. दूसरे ही मिनट में भारतीय टीम ने मैच को 2-2 से बराबरी पर ला खड़ा किया. इसके 5 मिनट बाद ही मनमीत सिंह ने एक और गोल दागते हुए भारत को 3-2 से बढ़त दिलाई. मगर जब मैच को खत्म होने में 5 मिनट बाकी रह गए थे, तभी सुफियान खान ने गोल करते हुए पाकिस्तान की 3-3 से बराबरी करवाई.

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें


