
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
Run for Empowerment” का आयोजन किया गया।
महिला सशक्तिकरण और जनजागरूकता का संदेश देने हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र स्वयं भी दौड़ में सम्मिलित हुए।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में तथा मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी यातायात डॉ० चारु द्विवेदी के नेतृत्व में थाना चोपन क्षेत्रांतर्गत सेंट जेवियर पब्लिक स्कूल, डाला (चोपन), सोनभद्र में मिशन शक्ति के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के आगमन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा पुष्प गुच्छ एवं शाल भेंट कर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया। तत्पश्चात मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ० चारु द्विवेदी द्वारा “Run for Empowerment” का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 01 किलोमीटर की दौड़ संपन्न हुई। इस दौड़ का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा फीता काटकर किया गया। महिला सशक्तिकरण और जनजागरूकता का संदेश देने हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र स्वयं भी दौड़ में सम्मिलित हुए। दौड़ के उपरांत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा विद्यालय की छात्राओं को महिला सुरक्षा से संबंधित समस्त हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई तथा प्रत्येक नंबर के महत्व एवं उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला स्वयं एक शक्ति है — आवश्यकता है अपने अधिकारों की जानकारी और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा विद्यार्थियों को साइबर अपराध एवं ऑनलाइन सुरक्षा से संबंधित जानकारी देते हुए उन्हें इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के प्रति जागरूक किया गया दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सवानी पुत्री रामनारायण सिंह, द्वितीय सान्वी पुत्री कृपाशंकर, एवं तृतीय अल्का पुत्री विजय ने प्राप्त किया। तीनों छात्राओं को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के माध्यम से बालिकाओं में आत्मविश्वास, जागरूकता एवं नेतृत्व की भावना को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम, प्रभारी निरीक्षक चोपन कुमुद शेखर सिंह, चौकी प्रभारी डाला आशीष कुमार पटेल, मिशन शक्ति टीम, विद्यालय के शिक्षकगण, छात्र-छात्राएँ एवं पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

