
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में, मिशन शक्ति एवं साइबर जागरूकता माह के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार द्वारा थाना प्रभारी पिपरी एवं थाना पिपरी की मिशन शक्ति टीम के साथ राजकीय इंटर कॉलेज, पिपरी में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा, हेल्पलाइन नंबरों एवं साइबर अपराध से बचाव के उपायों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया पर सावधानी, अज्ञात लिंक/मैसेज से सतर्क रहने तथा किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, 181, 1090, 1930 आदि का उपयोग करने हेतु जागरूक किया गया। क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि— “सुरक्षित समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है, अतः हमें स्वयं जागरूक रहकर दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए।” इस अवसर पर थाना प्रभारी पिपरी, मिशन शक्ति टीम, विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।

