Last Updated:
भारत ने BWF विश्व जूनियर मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में पहली बार कांस्य पदक जीता, सेमीफाइनल में इंडोनेशिया से हारकर इतिहास रचा.
भारत ने सेमीफाइनल हारकर भी रच दिया इतिहास, पहली बार जीता कांस्य पदकगुवाहाटी. भारत का बीडब्ल्यूएफ विश्व जूनियर मिक्स्ड टीम बैडमिंटन चैंपियनशिप में शानदार अभियान सेमीफाइनल में खत्म हो गया. हार के बाद भी भारतीय खिलाड़ियों टूर्नामेंट में इतिहास रच दिया. गत चैंपियन इंडोनेशिया से हारकर कांस्य पदक के साथ संतोष करना पड़ा. यह पहली बार है जब जूनियर टीम ने चैंपियनशिप में कोई पदक जीता है.
भारत ने गुरुवार को पूर्व चैंपियन कोरिया पर क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ इस मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता में पहली बार अपने नाम पर पदक पक्का किया था. वह अपनी लय बरकरार नहीं रख सका और टूर्नामेंट में खिताब के प्रबल दावेदार इंडोनेशिया से 35-45, 21-45 से हार गया. इंडोनेशिया का अगला मुकाबला 14 बार के चैंपियन चीन और जापान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा.
भारत ने बुधवार को कोरिया को हराने वाली टीम में सिर्फ एक बदलाव किया. मिश्रित युगल में आन्या बिष्ट की जगह विशाखा टोप्पो को शामिल किया, जबकि एक बार फिर लड़कों के युगल वर्ग से मुकाबले की शुरुआत की. भारत के शीर्ष युगल संयोजन भार्गव राम अरिगेला और विश्वा तेज गोब्बुरू ने इंडोनेशिया के मुहम्मद रिज़की मुबारक और रेहान दफ़ा प्रामोनो को 9-5 से हराकर उलटफेर की उम्मीदें जगा दीं.
India’s impressive run at the BWF World Junior Mixed Team Championships 2025 ended with a BRONZE medal after a spirited fight against defending champions Indonesia in the semifinals. 🏸


