Last Updated:
Balrampur News: उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में बुधवार रात एक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए. ये युवक दुर्गा पूजा देखने जा रहे थे जब एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइकों को टक्कर मार दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Balrampur News: बलरामपुर में भीषण सड़क हादसा पुलिस के अनुसार, रात करीब 10 बजे ये युवक दो बाइकों पर सवार होकर पास के एक मेले में जा रहे थे. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में घायल हुए दो अन्य युवक घायल हुए हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया, और उसकी तलाश के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
वाहन की तलाश में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया, और गांव में मातम का माहौल है. पुलिस ने बताया कि हादसे की जांच चल रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि वाहन और चालक की पहचान हो सके. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार वाहन की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार…और पढ़ें
अमित तिवारी, News18 Hindi के डिजिटल विंग में प्रिंसिपल कॉरेस्पॉन्डेंट हैं. वर्तमान में अमित उत्तर प्रदेश की राजनीति, सामाजिक मुद्दों, ब्यूरोक्रेसी, क्राइम, ब्रेकिंग न्यूज और रिसर्च बेस्ड कवरेज कर रहे हैं. अख़बार… और पढ़ें



