Last Updated:
Bollywood Actress: सिर्फ 5000 रुपये लेकर भारत आई ये एक्ट्रेस, जो कभी एक वक्त के खाने के लिए भी संघर्ष करती थी. आज 5 मिनट के गाने के लिए करोड़ों की कमाई कर रही है. क्या आप जानते हैं वह कौन है?

नई दिल्ली. फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाने के लिए किस्मत का अहम मानी जाती है. केवल मेहनत करने वाले ही यहां टिक पाते हैं. नहीं तो किस्मत से मिले मौके समय के साथ खो जाते हैं. इसलिए हीरो या हीरोइन बनने का सपना लेकर इंडस्ट्री में आने वाले कुछ ही लोग अपने लक्ष्य तक पहुंच पाते हैं. लेकिन फिल्मों में दिलचस्पी रखने वाली एक बला की खूबसूरत विदेशी लड़की, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में धूम मचा रही है.

कनाडा में जन्मीं और पली-बढ़ी इस खूबसूरत एक्ट्रेस सिर्फ 5000 रुपये के साथ भारत आई थी. काफी संघर्षों के बाद छोटे-छोटे मौके मिले. अब वह 5 मिनट के गाने के लिए करोड़ों रुपये की कमाई कर रही हैं. वह और कोई नहीं, बल्कि कनाडाई डांसर और एक्ट्रेस नोरा फतेही हैं. फाइल फोटो

बाहुबली में ‘मनोहरी’ गाने पर डांस करने वाली नोरा फतेही ने भारत आने के बाद कई मुश्किलों का सामना किया. शुरुआती दिनों में खाने के लिए भी पैसे नहीं थे. लेकिन अब वह बड़ी कमाई कर रही हैं. उन्होंने सलमान खान, वरुण धवन जैसे स्टार हीरोज के साथ काम किया है. फिल्मों में 5 मिनट के लिए भी काम करने पर वह करोड़ों की कमाई करती हैं. फाइल फोटो

नोरा फतेही का जन्म 6 फरवरी 1992 को कनाडा के मॉन्ट्रियल में हुआ था. उनके माता-पिता मोरक्को वंश के मुस्लिम हैं. लेकिन उनके पिता का रिश्ता भारत से हैं. बचपन से ही उन्हें फिल्मों में काम करने का शौक था. इसलिए वह भारत आईं. इससे पहले वह एक अच्छी डांसर के रूप में जानी जाती थीं. फाइल फोटो

नोरा ने अपने करियर की शुरुआत ‘रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबन्स’ नाम की हिंदी फिल्म से की. बाद में, प्रभास के साथ ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’ में मनोहरी, ‘टेम्पर’ में इट्टके रेक्किपोडम, किक 2 में किरुकु किक, शेर में नापेरे पिंकी, लोफर में नेप्पे तोचे जैसे गानों में डांस कर सनसनी मचा दी. फाइल फोटो

नोरा एक बेहतरीन डांसर हैं. वह बहुत मेहनती भी हैं. यही उनकी सफलता का कारण है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि भारत आने पर उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा. फाइल फोटो

उन्होंने कहा. ‘जब मैं भारत आई, तो मेरे पास सिर्फ 5000 रुपये थे. मैं और 9 लोग 3 BHK फ्लैट में रहते थे. मैंने कमरा दो और लड़कियों के साथ शेयर किया. उस समय, मैं सोचती थी, ‘हे भगवान, मैं यहां क्यों आई?’ उन दिनों को याद करके अब भी डर लगता है.’ फाइल फोटो

उस समय, नोरा एक दिन में सिर्फ एक अंडा और रोटी खाती थीं. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कमाए गए पैसे का बड़ा हिस्सा एजेंट्स ले लेते थे, जो उन्हें मौके दिलाते थे और उन्हें बहुत कम सैलरी मिलता था. फाइल फोटो

आखिरकार, नोरा ने कैटरीना कैफ, सलमान खान जैसे बड़े सितारों के साथ ‘भारत’ फिल्म में काम किया. इस फिल्म ने लगभग 300 करोड़ रुपये की कमाई की. उन्होंने वरुण धवन के साथ ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में भी काम किया, जो हिट रही. फाइल फोटो

अब नोरा एक फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये और एक गाने के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. हाल ही में उन्होंने ‘मडगांव एक्सप्रेस’ फिल्म में काम किया. दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. नोरा फतेही जल्द ही ‘डांसिंग डॉट’ फिल्म में नजर आएंगी. फाइल फोटो



