Last Updated:
71th National Film Awards: 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बाल कलाकारों का भी जलवा रहा. 5 चाइल्ड आर्टिस्ट ने नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर लिए.
इन पांच बच्चों ने जीते बेस्ट चाइल्ट आर्टिस्ट के अवॉर्ड.नई दिल्ली. 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन मंगलवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में हो रहा है. इस बार साल 2023 में रिलीज हुई फिल्मों, शॉर्ट फिल्म और अन्य कई कैटेगरी में अवॉर्ड्स दिए जा रहे हैं. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी में बडे़ सितारों ने ही नहीं, बल्कि बाल कलाकारों का भी जलवा रहा. जानिए किस चाइल्ड एक्टर को किस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
मराठी फिल्म ‘नाल 2’ के लिए त्रिशा थोसर, श्रीनिवास पोकले और भार्गव जगताप को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट के अवॉर्ड दिए गए हैं. दिलचस्प बात है कि श्रीनिवास पोकले को दूसरी बार नेशनल फिल्म पुरस्कार मिला है. वहीं, कबीर खंडारे को मराठी फिल्म ‘जिप्सी’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. सुकृति वेणी बंद्रेड्डी को तेलुगु फिल्म ‘गांधी तथा चेट्टू’ के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड से नवाजा गया.



