
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
डाला सोनभद्र। डाला बाजार नगर पंचायत कार्यालय बोर्ड बैठक हुई संपन्न जिसके मुख्य अतिथि भूपेश चौबे सदर विधायक रहे इसके साथ ही फुलवन्ती गोड नगर अध्यक्षा कि अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई बैठक में अखिलेश पटेल अधिशासी अधिकारी व जेई भी बोर्ड बैठक में उपस्थित रहे वहीं बोर्ड बैठक में नगर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के कार्य शैली पर सवाल उठे। जहां नगर नौ वार्ड के सभासदों ने अपनी नाराज़गी जताई और उसकी बात को नगर अध्यक्ष द्वारा अनदेखी की जाती है जब भी सभासदों द्वारा नगर की समस्याओं को लेकर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के समकक्ष किसी भी समस्या को रखा जाता है तो उसपर ध्यान नहीं दिया जाता ना ही उस समस्या का निस्तारण करवाया जाता है यह सिलसिला बिगत कई महीनों से बरकरार है जिसके कारण नगर के कुछ वार्ड में साफ सफाई ना होने के जलजमाव के साथ नाली भर कर ओवर फ्लो कर रही है जिसके कारण वहां के रहवासी पीड़ित हैं जहां सभासदों का सामूहिक प्रस्ताव जिसको कार्यवाही रजिस्टर में अंकित कर सामूहिक प्रस्ताव पर कार्यवाही करने का आग्रह करते हुए एक सूर में नाराजगी जताते हुए कहा कि जब हमारी बात नहीं सुनी जा रही तो नगर के आमजनमास की आवाज कितना सुनते होंगे। वहीं सदर विधायक ने सभासदों की बातों को ध्यान में रखते हुए नगर की समस्या को लेकर नगर अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी को फटकार लगाई। कई मुख्य बिंदुओं पर निर्देश दिए वहीं नौ सभासदों ने निम्नलिखित 16 सुत्रीय कि मांग सदर विधायक नगर अध्यक्षा और अधिशासी अधिकारी के समकक्ष बोर्ड बैठक में प्रस्ताव सभासदों द्वारा रखा गया।1. पूर्व में बोर्ड बैठक में जो सात सूत्रीय मांग की गयी थी उसकी आज पुष्टि की जाय। 2. राज्यवित्त की धनराशि प्रति माह के आय व्यय का ब्योरा प्रत्येक मासिक बोर्ड बैठक में दिया जाय।3. हर माह बोर्ड बैठक आयोजित किया जाय 4. नगर पंचायत में तीन आपातकालिन ट्राली ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था की जाय। (100 केवी, 400 केवी और 250 केवी) 5. नगर पंचायत डाला बाजार में एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाय 6. हर वार्ड में 4 सफाई कर्मी की नियुक्ति की जाय 7. नगर में सार्वजनिक एवं धार्मिक सभी स्थलो पर सी०सी०टी०वी० कैमरा लगवाया जाये।8. नगर के भिन्न भिन्न जगहो पर पेशाब घर की व्यवस्था की जाये।9. नगर पंचायत में निम्न समितिया बनायी जाये जैसे स्वच्छता जागरूकता समिति, जल समिति एवं अन्य समिति बनायी जाए।10. आवारा कुत्तों एवं पशुओ के लिए वैन की व्यवस्था की जाय।11. शवदाह एम्बुलेन्स की व्यवस्था की जाये।12. नगर पंचायत में गरीब परिवारो में दाह संस्कार हेतु निःशुल्क लकड़ी की व्यवस्था की जाये।13. नगर पंचायत में चिन्हित स्थानों पर व्यामशाला की व्यवस्था की जाये।14. आगामी त्यौहारो को देखते हुए नगर पंचायत में चिन्हित स्थानों पर लगभग 1000 स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था।15. नगर पंचायत में किसी भी आउटसोर्सिग कर्मचारी को रखने व हटाने से पहले बोर्ड बैठक में प्रस्ताव लाया जाये।16. नगर पंचायत के द्वारा जब भी विकास कार्य हेतु टेण्डर निकाला जाये उससे पूर्व समस्त सभासदों को अवगत कराया जाये। वहीं सभासदों में शबाना खान ज्ञानदेवी ज्ञान देवी, अवनीश देव पांडेय, संतीष कुमार कुवाहा ,बलवीर कुमार, विशाल गुप्ता, दीक्षा पटेल सामिल रहे।


