
संवाददाता। विशाल गुप्ता।
बीजपुर (सोनभद्र )म्योरपुर विकास खंड के महिला स्वयं सहायता समूह का वार्षिक अधिवेशन जरहा के शंकुल कार्यालय अंजानी में बुधवार को संपन्न हुआ जिसमें 557 समूहों एवं 38 ग्राम पंचायत के संगठनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिसमें आजीविका मिशन के गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। म्योरपुर विकास खंड के जरहा क्लस्टर के नंदन प्रेरणा महिला संकुल संघ के वार्षिक अधिवेशन में ए डी ओ आई एस बी द्वारा आर एफ,सी आई एफ ,सी सी एल के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा एवं समीक्षा की गई।इससे संबंधित कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह के बीस महिलाओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रमाण पत्र दिया गया।ब्लॉक सेशन प्रबंधक रेखा कुमारी ने बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन कार्यक्रम योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान साबित हो रही हैं।वार्षिक अधिवेशन के इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर मानसिंह गोंड, सहायक विकास अधिकारी आई एस बी श्रीष त्रिपाठी , किरबिल के जिला पंचायत सदस्य जनकधारी सिंह गोंड , आई एफ एफ ए प्रशिक्षण केंद्र से उत्कर्ष दुबे , एल आई सी ए बी एम संदीप, विकास अधिकारी अजय उपस्थित रहे कार्यक्रम का सफल संचालन ब्लॉक मिशन प्रबंधक बी एम एम श्रीमती रेखा कुमारी , एवं रवि ने संयुक्त रूप से किया।

