
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
पुलिस ने इस मामले में 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार।
सोनभद्र। जनपद के चोपन पुलिस ने डाला क्षेत्र में हुई हत्या का राज़फाश कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 21 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से घटना में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद की गई है। हत्या के पीछे की वजह आपसी प्रेम-प्रसंग और रंजिश बताई जा रही है। सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के डाला इलाके में हुई सनसनीखेज हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस ने 21 वर्षीय अभियुक्त वीरेंद्र गौड़ को नगर पंचायत कार्यालय मोड़ के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक, उसकी पत्नी संगीता देवी से प्रेम करता था और शादी करना चाहता था। यही बात उसे नागवार गुज़री और उसने हत्या की साज़िश रची। 2 सितंबर की शाम को आरोपी ने मृतक को शराब पिलाई और मौके पर पहले से छिपाकर रखी कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। हत्या के बाद हथियार को झाड़ियों में छिपा दिया गया। बाद में नाम सामने आने पर पुलिस दबाव बढ़ा तो आरोपी 4 सितंबर को ट्रेन पकड़कर अहमदाबाद भाग गया। लेकिन पैसों की कमी के चलते वह वापस लौटा और पुलिस के हत्थे चढ़ गया चोपन पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर झाड़ियों से कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय भेज दिया गया है।

