
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्।र में आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव के मद्देनजर बैठक किया इस दौरान कार्यकर्ताओं ने संजय निषाद का भव्य स्वागत किया। उन्होंने पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और गठबंधन की रणनीति पर चर्चा की। संजय निषाद ने कहा कि जो लोग चुनाव आयोग का विरोध करते हैं, वही सत्ता में रहते हुए वोट चोरी और नौकरी चोरी करते थे। एक परिवार के लोग नौकरी चोरी कर अपने जातियों को नौकरी देने का काम किए जबकि निषादों का 18 प्रतिशत आरक्षण खा गए। मंत्री ने यह भी दावा किया कि योगी सरकार के नेतृत्व में मत्स्य विभाग ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है और अब प्रयास है कि सोनभद्र की मछलियां देश ही नहीं, बल्कि विदेशों तक अपनी पहचान बनाए। संजय निषाद ने कहा कि दिल्ली में अधिवेशन में भाजपा का समर्थन पत्र मिला था चुकी उप राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी इस वजह से उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष समय नहीं दे सके। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के दौरे के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर उन्होंने साफ किया कि एनडीए गठबंधन पूरी मजबूती से मैदान में उतर रहा है। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में रहकर वे लोग न सिर्फ वोट चोरी करते थे बल्कि नौकरियों की भी बंदरबांट की जाती थी। मंत्री ने कहा कि दिल्ली में जब क्षेत्रीय दल चुनाव आयोग के खिलाफ खड़े थे, तब भाजपा ने भी लोकतंत्र के पक्ष में समर्थन पत्र दिया था। संजय निषाद ने अपने विभाग की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए बताया कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मत्स्य विभाग ने अकेले 27 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है। उन्होंने कहा कि अब लक्ष्य है कि सोनभद्र की मछलियों को देश-विदेश के बाजारों तक पहुंचाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी पर भी बड़ा आरोप लगाया कि सपा सरकार ने निषाद समाज को मिलने वाला 18 प्रतिशत आरक्षण तक छीन लिया था। मंत्री ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि पंचायत चुनाव में मजबूती से जुटें और विपक्ष के झूठे प्रचार से बचें।

