UP News Update in Hindi: अगर आपको उत्तर प्रदेश से जुड़ी आज की मुख्य और ताजा खबरें पढ़नी हैं तो यहां पर आपको सब जानकारी मिलेगी. यहां आपको शहर और उसके आस-पास की बड़ी खबरों के अलावा अलग-अलग स्थानों पर होने वाले घटनाक्रमों के बारे में भी सब पढ़ने को मिलेगा, तो जुड़े रहिए न्यूज 18 के साथ…
September 12, 2025 18:32 IST
Bareilly News: बरेली में 4 अवैध कॉलोनियों को ढहाया गया
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने 4 अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर फिर अवैध निर्माण पर चला है. करीब 50 हजार वर्ग मीटर में चारों अवैध कॉलोनियां बसाई जा रही थी. बीडीए के कई नोटिस के बावजूद कॉलोनाइजर मनमानी पर कर रहे थे. थाना इज्जतनार और थाना बारादरी इलाके में एक साथ बुलडोजर की कार्रवाई हुई. अब बीडीए की कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली मच गई.
September 12, 2025 17:23 IST
Bijnor News: रावली बैराज तटबंध को देखने पहुंचे जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव आज बिजनौर पहुंचे. यहां रावली बैराज तटबंध को दौरा किया. मंत्री ने तटबंध को बचाने पर डीएम जसजीत कौर का सम्मान किया. मंत्री ने तटबंध को आगे कोई दिक्कत न हो इसके लिए सिंचाई बाढ़ खंड को दिए निर्देश.
September 12, 2025 16:19 IST
Kasganj News: प्रेमिका के घर लटका मिला प्रेमी का शव
कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र के गांव रहमतपुर माफी में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे युवक की लाश फंदे पर लटकती मिली. युवक के परिजन ने प्रेमिका के घरवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. लोकेंद्र की मौत से परिवार में कोहराच मच गया. सूचना पर सीओ सदर और कोतवाली प्रभारी ढोलना मौके पर पहुंच गए और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
September 12, 2025 16:08 IST
Rampur News: धमकाने के मामले में अब्दुल्ला आजम कोर्ट से बरी
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को सबूतों के अभाव में एमपी-एमएलए स्पेशल कोर्ट ने बरी कर दिया. 15 जुलाई 2019 को आप नेता फैसल खान लाला ने थाना गंज में अब्दुल्ला आजम, फसाहत शानू और सलीम कासिम के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच और धमकाने के आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. ट्रायल के दौरान सलीम कासिम की मौत हो गई थी. अब बाकी अभियुक्तों को कोर्ट ने बरी कर दिया.
September 12, 2025 15:49 IST
मारपीट और धमकी के केस में अब्दुल्ला आजम कोर्ट से बरी
रामपुर. यूपी के रामपुर में समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को एक पुराने आपराधिक मामले में कोर्ट से राहत मिली है. एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने सबूतों के अभाव में अब्दुल्ला आज़म को बरी कर दिया. यह फैसला सोमवार को सुनाया गया. यह मामला वर्ष 2019 का है, जब आम आदमी पार्टी के नेता फैसल खान लाला ने अब्दुल्ला आजम और उनके साथियों के खिलाफ थाना गंज में मुकदमा दर्ज कराया था. शिकायत के अनुसार, 15 जुलाई 2019 को अब्दुल्ला आज़म, फसाहत अली खान शानू और सलीम कासिम ने कथित तौर पर मारपीट की, गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी दी थी.
September 12, 2025 15:46 IST
संत प्रेमानंद पहुंचे बांके बिहारी मंदिर, देख झूम उठे भक्त
मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज बांके बिहारी मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने बांके बिहारी जी के दर्शन किए. प्रेमानंद महाराज की झलक पाने को मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. देखें वीडियो…
September 12, 2025 15:04 IST
हमारी बहनों के आंसू भी नहीं सूखे…सपा के पूर्व सांसद ने उठाया सवाल
मुरादाबाद. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मुरादाबाद से विधायक डॉ. एसटी हसन ने एक बार फिर विवादास्पद बयान देकर सुर्खियां बटोरी हैं. उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच पर सवाल उठाते हुए इसे बंद करने की मांग की है. इसके साथ ही उन्होंने ब्रह्मा, विष्णु, महेश के पोस्टर विवाद और नेपाल में हाल ही में हुए तख्तापलट पर भी अपनी राय रखी, जो चर्चा का विषय बन गई है. यहां पढ़ें पूरी खबर…
September 12, 2025 15:02 IST
दादी महाराज मंदिर में घुसी महिला, निकलते ही बन गई अमीर
बागपत के थाना चांदीनगर क्षेत्र के फुलेरा गांव में स्थित 350 साल पुराने दादी महाराज मंदिर से एक महिला द्वारा चांदी की खड़ाऊ चोरी की गई है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें महिला श्रद्धालु के रूप में मंदिर में प्रवेश करती है और भगवान दादी महाराज की चांदी की चरण खड़ाऊ लेकर चुपचाप निकल जाती है. जब अन्य श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं, तब चोरी की जानकारी सामने आती है. इस मामले ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस अब महिला की पहचान करने में जुटी है. देखें वीडियो…
September 12, 2025 14:37 IST
राणा सांगा के नाम पर हो आगरा का यह चौराहा!
आगरा नगर निगम सदन में एक नया प्रस्ताव चर्चा का विषय बन गया है. भाजपा पार्षद शरद चौहान ने एमजी रोड पर स्थित स्पीड कलर लैब चौराहे, जो सपा सांसद रामजी लाल सुमन के आवास के पास है, का नाम मेवाड़ के वीर योद्धा राणा सांगा के नाम पर रखने का सुझाव दिया है. इस प्रस्ताव को निगम सदन ने कमेटी के पास भेजने का निर्णय लिया है, जबकि विधायक धर्मपाल सिंह ने चौराहे पर राणा सांगा की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है. यहां पढ़ें पूरी खबर…
September 12, 2025 14:24 IST
गैंगवॉर में गौरव गोस्वामी की गोली मारकर हत्या
10 सितंबर को हुए गैंगवॉर में बदमाशों ने गौरव गोस्वामी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि गैंगवॉर आपसी रंजिश के चलते हुआ था. वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे बरामद किए हैं और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा.
September 12, 2025 13:49 IST
आगरा, मथुरा और हाथरस के लिए अखिलेश यादव ने बनाया खास प्लान
September 12, 2025 13:25 IST
सोनभद्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
सोनभद्र. लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जनपद स्वास्थ्य विभाग की खामियों को लेकर आवाज बुलंद की. मानक विहिन निजी अस्पतालों में हो रहीं मौतों को लेकर भी सवाल उठाए. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर कांग्रेसियों ने सरकार और सिस्टम पर निशाना साधा. कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष ऊषा चौबे के नेतृत्व में किया गया प्रदर्शन. सीएमओ कार्यालय पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन.
September 12, 2025 12:58 IST
अयोध्या में मॉरीशस के प्रधानमंत्री का सीएम योगी ने किया स्वागत

अयोध्या में आज ऐतिहासिक पल देखने को मिला, जब मॉरीशस के प्रधानमंत्री अपने काफिले के साथ राम मंदिर पहुंचे. राम जन्मभूमि परिसर में उनका कार्यक्रम लगभग डेढ़ घंटे का रहेगा. इस दौरान वे भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे और विधि-विधान से पूजन भी संपन्न करेंगे. दोपहर का भोग लगने के बाद उन्हें भगवान का प्रसाद भी ग्रहण कराया जाएगा. मंदिर प्रांगण में मौजूद साधु-संत और अधिकारियों ने उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री की यह यात्रा भारत और मॉरीशस के सांस्कृतिक रिश्तों को और मजबूती देने वाली मानी जा रही है. अयोध्या वासियों में भी इस अवसर को लेकर खासा उत्साह है.
September 12, 2025 12:57 IST
महराजगंज बॉर्डर पर एसएसबी की बड़ी कामयाबी, चितवन जेल ब्रेक के चार कैदी पकड़े
महराजगंज के सोनौली बार्डर से एसएसबी ने सतर्कता दिखाते हुए चार फरार कैदियों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें तीन उत्तर प्रदेश के और एक हरियाणा के नूह जिले का रहने वाला है. पकड़े गए कैदियों में सम्भल जिले के दो और बाराबंकी का एक कैदी शामिल है. जानकारी के अनुसार दो कैदी एक्सीडेंट के मामले में और दो एनडीपीएस एक्ट में जेल में बंद थे, जो नेपाल के चितवन जेल ब्रेक के बाद फरार होकर यूपी में घुसने का प्रयास कर रहे थे. एसएसबी डीआईजी मुन्ना सिंह ने बताया कि फिलहाल कैदियों को हिरासत में रखा गया है और बल मुख्यालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई होगी. सीमा पर सतर्कता और इंटेलिजेंस और भी मजबूत कर दी गई है.
September 12, 2025 12:57 IST
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी बॉर्डर पर तीन नेपाली कैदी गिरफ्तार
लखीमपुर खीरी में पुलिस और एसएसबी को बड़ी सफलता मिली है. तिकुनियां इलाके के खखरोला घाट के पास से नेपाल में जेल तोड़कर भागे तीन कैदियों को गिरफ्तार किया गया. पकड़े गए कैदियों की पहचान दिनेश, रोहित और विकास साउद के रूप में हुई है, जो सभी जिला कैलाली, नेपाल के रहने वाले हैं. यह तीनों हाल ही में नेपाल में हुए प्रदर्शन और हिंसा के दौरान जेल से फरार हो गए थे और भारत में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. फिलहाल कैदियों को पुलिस कस्टडी में रखा गया है. पुलिस और एसएसबी संयुक्त रूप से मामले की गहन जांच कर रही हैं और नेपाल पुलिस से संपर्क साधा जा रहा है.
September 12, 2025 12:20 IST
बरेली गैंगवार के मुख्य आरोपी शेखर यादव की पुलिस से मुठभेड़
बरेली में 10 सितंबर की रात हुई गैंगवार के मुख्य आरोपी शेखर यादव की शुक्रवार को पुलिस से मुठभेड़ हो गई. थाना बारादरी क्षेत्र के 99 बीघा ग्राउंड के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली शेखर यादव के पैर में लगी. घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शेखर यादव के पास से एक तमंचा और कई जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस को शेखर यादव समेत गैंगवार में शामिल आठ लोगों की तलाश थी. गौरतलब है कि 10 सितंबर की देर रात दो गुटों में भिड़ंत के दौरान गौरव गोस्वामी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
September 12, 2025 11:38 IST
बांके बिहारी मंदिर में सबकुछ दिया गया बदल
वृंदावन स्थित प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर की अव्यवस्थाओं को सुधारने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की चौथी बैठक वृंदावन में सम्पन्न हुई. यह बैठक माननीय न्यायमूर्ति सेवानिवृत्त माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद अशोक कुमार, सदस्य जिला और रिटायर्ड सत्र न्यायाधीश मुकेश मिश्रा आदि की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में गोस्वामी समाज से चार नामित सदस्य मौजूद रहे जिनकी सहमति से वीआईपी दर्शन की पर्ची को बंद किए जाने पर सहमति हुई. पूरी खबर यहां पढ़ें….
September 12, 2025 11:36 IST
अयोध्या में मॉरीशस के प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत

अयोध्या एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस मौके पर बच्चों ने भारत और मॉरीशस के ध्वज लहराकर अतिथि का अभिनंदन किया. जगह-जगह स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर माहौल को उत्सवमय बना दिया. अवधी कला और संस्कृति की झलक ने प्रधानमंत्री को खास अनुभव कराया. एयरपोर्ट से लेकर राम जन्मभूमि तक स्वागत की शानदार तैयारियों ने अयोध्या को सजे-धजे उत्सव स्थल में बदल दिया.
September 12, 2025 11:15 IST
Ayodhya News: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, करेंगे मॉरीशस के पीएम का स्वागत
अयोध्या में आज विशेष अवसर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट पर मॉरीशस के प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे. एयरपोर्ट के बाहर नन्हें-मुन्ने भारत और मॉरीशस के राष्ट्रीय ध्वज लहराकर प्रधानमंत्री का अभिनंदन करेंगे. स्कूली बच्चे जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे हैं. एयरपोर्ट से लेकर लगभग 15 किलोमीटर दूर राम जन्मभूमि तक स्वागत की भव्य तैयारियां की गई हैं. पूरा अयोध्या शहर मेहमाननवाजी में रंगा दिखाई दे रहा है, जहां भारतीय परंपरा और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा.
September 12, 2025 10:50 IST
लखनऊ: साइबर अपराधियों को सिम कार्ड बेचने पर एफआईआर दर्ज
लखनऊ में साइबर अपराधियों को फर्जी तरीके से सिम कार्ड बेचने के मामले में गोमती नगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. साइबर सेल प्रभारी की तहरीर पर यह केस दर्ज हुआ. इंडियन साइबर क्राइम कोऑर्डिनेशन सेंटर (IC4) ने संदिग्ध मोबाइल नंबरों की रिपोर्ट यूपी साइबर क्राइम विभाग को भेजी थी, जिसमें पॉइंट ऑफ सेल से गलत तरीके से जारी किए गए सिम कार्ड का जिक्र था. जांच में सिम विक्रेता फरहान का नाम सामने आया है, जिस पर आरोप है कि उसने सिम कार्ड साइबर अपराधियों को बेचे. इन सिम कार्डों का इस्तेमाल शेयर बाजार धोखाधड़ी, वर्क फ्रॉम होम स्कैम और फिशिंग जैसे अपराधों में हुआ. पुलिस फरहान की तलाश में जुटी है.



