Last Updated:
डायना पेंटी ने हाल ही में फिल्म इंडस्ट्री में एक फीमेल स्टार की चुनौतियों के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि 30 साल की हीरोइनों को मां के रोल तक सीमित कर दिया जाता है, जबकि 60 साल के मेल एक्टर्स आज भी फिल्मों में हीरो के रोल कर रहे हैं.
डायना पेंटी ने इंडस्ट्री के दोहरे रवैये पर की बात.सिर्फ सुंदरता के लिए पहचान नहीं होनी चाहिए
हीरोइनों को मिलते हैं 3 बच्चों की मां के रोल
डायना पेंटी ने बताया डील करने का तरीका
इसके जवाब में डायना कहती हैं, ‘यह कोई लड़ाई नहीं है, बल्कि कुछ ऐसा है जिसमें हम शामिल होने की कोशिश भी नहीं करते. हकीकत यह है कि समय के साथ इसे स्वीकार कर लिया गया है कि यह जैसा है, वैसा ही काम कर रहा है, तो फिर ऐसा लगता है कि आप होते कौन हैं, उस प्रोसेस में दखल देने वाले?. मैंने कभी इसके खिलाफ लड़ाई नहीं की, लेकिन मैंने खुद ये तय किया कि मुझे ऐसे किसी चीज का हिस्सा बनना है या नहीं. मेरे हिसाब से इससे निपटने का यही सबसे अच्छा तरीका है.’

साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से … और पढ़ें


