
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। राज्य सूचना आयुक्त डॉ दिलीप अग्निहोत्री ने कहा कि सोनभद्र जनपद में पर्यटन की अपार संभावना है। यहां पर विकास कार्यों के माध्यम से पर्यटन को प्रोत्साहन मिल रहा है। मुख्यालय सर्किट हाउस में उन्होंने कहा कि सोनभद्र भारत का स्विट्जरलैंड और राज्य की ऊर्जा राजधानी है। यहां के समग्र विकास तथा इसे प्रदूषणमुक्त ऊर्जा के केंद्र में आगे बढ़ाने का कार्य हो रहा है। सोनभद्र जनपद में बारह हजार मेगावाट बिजली पैदा होती है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान सोनभद्र ने करीब दो लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इन परियोजनाओं के लागू होने से विकास को नई दिशा मिलेगी। हजारों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। कनहर सिंचाई परियोजना से पैंतीस हजार हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा मिलेगी। हजारों किसानों को लाभ मिलेगा। एक मेडिकल कॉलेज शुरू हो गया है।

