Last Updated:
Nikki Murder Mystery: हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि, आखिर ऐसा क्या हो गया कि निक्की भाटी को उसके ससुराल वालों ने इतनी खौफनाक सजा दी? तो चलिए हम आपको पूरा सच बताते हैं.
नोएडा निक्की हत्याकांडग्रेटर नोएडा में निक्की भाटी की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. आरोप हैं कि दहेज के लालच में निक्की के पति विपिन भाटी और उसके परिवार ने मिलकर उसे जलाकर मार दिया. पुलिस पति, जेठ और सास-ससुर को गिरफ्तार कर चुकी है. निक्की के परिजनों का आरोप है कि विपिन अपनी पत्नी और परिवार के बिना बाहर घूमने जाने का प्लान बना रहा था. इसी के बाद झगड़ा शुरू हो गया.
इसके अलावा केस में एक और हैरान कर देने वाला खुलासा हुआ है. दरअसल, निक्की और उसकी बहन कंचन ब्यूटी पार्लर चलाती थीं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम रील बनाती थीं. यहीं से विवाद की एक और परत जुड़ गई. सूत्रों के मुताबिक, विपिन और उसके भाई को रील बनाने से ऐतराज था. 11 फरवरी को इसी बात को लेकर घर में झगड़ा हुआ और दोनों बहनें मायके चली गईं. 18 मार्च को उनके घर पंचायत बैठी. तय हुआ कि दोनों बहनें आगे रील नहीं बनाएंगी.
इसके बाद जैसे ही निक्की और कंचन ने फिर से पार्लर खोलकर रील बनाना शुरू किया, विवाद फिर भड़क उठा. हालांकि, निक्की के पिता इस दावे से इनकार करते हैं कि उनकी बेटी की हत्या रील विवाद के कारण हुई. उनका कहना है कि दहेज ही असली वजह है. इस मामले में दर्ज एफआईआर में भी लिखा गया है कि ससुराल ने निक्की पर दहेज का दबाव डाला. मना करने पर जिंदा जलाकर मार डाला.
क्या है पूरा मामला
बता दें कि, साल 2016 में 28 साल की निक्की भाटी की शादी विपिन से हुई थी. इसी घर में उसकी बड़ी बहन कंचन की भी शादी रोहित भाटी से हुई थी. शादी के समय दहेज में गहनों के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी भी दी गई, लेकिन आरोप है कि बाद में ससुराल वालों का लालच बढ़ता चला गया. विपिन, उसका बड़ा भाई, सास-ससुर उस पर लगातार 35 लाख रुपए और एक कार की डिमांड का दबाव बना रहे थे. यही कारण है कि गुस्से में आकर निक्की को उसके पति और सास ने जिंदा जला दिया. फिलहाल विपिन समेत सभी आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं, पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है.


