Last Updated:
आदित्य मालरा ने कहा कि एयर पिस्टल शूटिंग की शुरुआत 2017 में मात्र 16 साल की उम्र में शुरू की थी. वह सुबह 5:00 बजे उठकर 6:00 बजे अपने बस में बैठकर चंडीगढ़ जाते थे. फिर 3:00 बजे वापस अपने घर आकर 1 घंटे आराम किया …और पढ़ें
यह प्रतियोगिता कजाकिस्तान के शिमकेंट शहर में चल रही थी. एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में इंडियन मेंस टीम ने 10 मीटर एयर पिस्टल में 1735-527 अंकों के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम हासिल किया. वहीं आदित्य मालरा के पिता चंद्रा हंस मालरा ट्रेडिंग का काम करते है,ओर आदित्य ने एयर पिस्टल शूटिंग की शुरुआत 2017 में मात्र 16 साल की उम्र में शुरू की थी. वही लोकल 18 की टीम ने आदित्य मालरा से उनके बारे में बातचीत की तो उन्होंने बताया कि जब वह छोटे थे. उनका स्वास्थ्य संबंधित काफी ज्यादा परेशानी होती थी. जिसे लेकर उनके परिवार वालों ने उन्हें किसी स्पोर्ट्स को ज्वाइन करने के लिए कहा था. जिसके बाद उन्होंने मात्र 16 साल की उम्र में एयर पिस्टल शूटिंग सीखने किए अपने घर के पास एकेडमी ज्वाइन की थी.
हर दिन शाम 4 बजे से 5 बजे करते थे शूटिंग
वह रोजाना चंडीगढ़ एक इंस्टिट्यूट में पढ़ाई के लिए जाया करते थे. वह सुबह 5:00 बजे उठकर 6:00 बजे अपने बस में बैठकर चंडीगढ़ जाते थे. फिर 3:00 बजे वापस अपने घर आकर 1 घंटे आराम किया करते थे. वह दोपहर को 4:00 से लेकर शाम 5:00 तक शूटिंग अकादमी में अपनी प्रेक्टिस किया करते थे. जिसके बाद नेशनल गेम्स में भी मेडल जीत चुके हैं. उनकी अकादमी में सरबजोत भी उनके साथ एयर पिस्टल शूटिंग की प्रेक्टिस किया करता था. जिसे देखकर उन्हें भी आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने ओर युवाओं को यह संदेश दिया है कि जिंदगी में कुछ भी असंभव नहीं है. केवल हमें अपने गोल पर ध्यान देना चाहिए. उसके साथ ही किसी ओर चीज पर अपना ध्यान ना दे. वही उनके पिता चंद्रहंस मालरा ने बताया कि आजकल के युवा फोन के तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, इसको लेकर ही आदित्य को एयर पिस्टल शूटिंग गेम में डाला था.


