
संवाददाता। राजन जायसवाल।
सोनभद्र। के कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत गिघिया गांव में खेत से महिला का शव बरामद हुआ है। संदिग्ध हालात में मिले शव से इलाके में सनसनी फैल गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। कोन थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गिघिया में खेत में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान 70 वर्षीय जहरुन पत्नी सादिक के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने खेत में शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक जांच के साथ पंचनामा की कार्रवाई शुरू की।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है मामले की जानकारी देते हुए एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि कोन थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गिघिया में आज एक महिला का शव मिलने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है। वहीं परिजनों के तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर घटना की जांच की जा रही। जो भी तथ्य जांच में सामने आएंगे उसके अनुसार की जाएगी उचित कार्रवाई।

