
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के पईका मोड़ के समीप गुरूवार की भोर मे एक युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। घटना के बाबत बताया जा रहा है चोपन थाना क्षेत्र के बेलदहां गांव निवासी बहादुर यादव पुत्र चांदबिहारी यादव उम्र तकरीबन 40 वर्ष घर से किसी कार्य के लिए बाहर गया था वह बुधवार की देर रात अपने घर वापस लौट रहा था उसी दौरान चोपन थाना क्षेत्र के पइकाँ गांव के मोड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे मे गिर गयी जिससे सर मे गंभीर चोट आने से अत्याधिक रक्त रिसाव से मौत हो गयी। इसकी सूचना लोगो को भोर मे हुयी तो तत्काल शव की शिनाख्त कर परिजनो को दी तो परिजनो मे चीख-पुकार मच गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर जांच-पड़ताल कर पंचनामे की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना के बाबत बताया जा रहा है मृत युवक घर से किसी कार्य के लिए बाहर गया था वह देर रात अपने घर लौट रहा था उसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे मे गिर जाने से सर बुरी तरह फट जाने से अधिक रक्त रिसाव के कारण मौत होना बताया जा रहा फिलहाल पुलिस ने बताया की मौत का असल कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मालूम चल सकेगा।
