
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। जनपद के चोपन थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर हो गई। हादसा जोरदार था किंतु गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री बाल-बाल बच गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
चोपन थाना क्षेत्र के डाला चढ़ाई अन्तर्गत ओवरटेक करने के दौरान रोडवेज बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बच निकले। हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोग जुट गए और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर यात्रियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच और आवश्यक कार्रवाई में जुटी है।
