
ब्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र। हर घर तिरंगा अभियान-2025’ को सफल बनाने के उद्देश्य से आज दिनांक 14 अगस्त 2025 को रिज़र्व पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र से पुलिस की भव्य बाइक रैली निकाली गई। रैली को अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) ने जनपदवासियों से अपील की कि वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने-अपने घरों, प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्र के प्रति सम्मान एवं देशभक्ति की भावना को प्रकट करें। पुलिस बाइक रैली का उद्देश्य जनपद में तिरंगा फहराने के लिए जन-जागरूकता बढ़ाना एवं लोगों को राष्ट्रप्रेम के भाव से ओत-प्रोत करना है।रैली में पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उत्साह, जोश और देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत होकर सम्मिलित हुए। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर कुमार मिश्रा व प्रतिसार निरीक्षक मो0 नदीम सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।

