
विंध्य /ज्योति संवाददाता राजन जायसवाल
कोन/ सोनभद्र। थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के कारण उत्पन्न तनाव के मामले में पुलिस ने 11 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की है। 29 जुलाई 2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोन के निर्देशन में थाना पर नियुक्त उपनिरीक्षकों द्वारा क्षेत्र के विभिन्न प्रकरणों की जांच की गई।जांच के दौरान पाया गया कि कुछ व्यक्तियों के बीच जमीन संबंधी विवाद चल रहा है। इस विवाद के कारण दोनों पक्षों के बीच काफी तनाव और कसीदगी बनी हुई थी। पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।हालांकि, दोनों पक्षों के उग्र रवैये के कारण शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाने पड़े। सर्वोच्च न्यायालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशों और निर्देशों का पालन करते हुए पुलिस ने 11 व्यक्तियों का चालान किया।इन सभी के खिलाफ भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 170, 126 और 135 के तहत कार्रवाई की गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस प्रशासन क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है।


