Last Updated:
Divya Deshmukh Prize money: 19 साल की उम्र में दिव्या देशमुख शतरंज में वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं. दिव्या ने 38 साल की कोनेरू हम्पी को फाइनल में हराकर इतिहास रच दिया. नागपुर में जन्मी दिव्या भारत की 88वीं ग्रैं…और पढ़ें
दिव्या देशमुख को वर्ल्ड चैंपियन बनने पर 43 लाख रुपये मिले. हाइलाइट्स
- दिव्या ने कोनेरू हम्पी को टाईब्रेकर में दी मात
- वर्ल्ड चैंपियन बनने पर दिव्या को लगभग 43 लाख मिले
- 19 साल की दिव्या ने 38 साल की हम्पी को हराया
नई दिल्ली. दिव्या देशमुख ने जॉर्जिया के बातुमी में फिडे महिला विश्व कप का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. वह वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली सबसे युवा महिला खिलाड़ी बन गईं. दिव्या के सामने फाइनल में भारत की ही कोनेरू हम्पी थीं. फाइनल में दोनों भारतीय खिलाड़ी थे और मुकाबले का परिणाम टाई-ब्रेकर से निकला. 38 साल की हम्पी सबसे कुशल और सुलझी हुई शतरंज खिलाड़ियों में से एक हैं. वह दो दशकों से भी अधिक समय से भारतीय महिला शतरंज की ध्वजवाहक रही हैं. उन्होंने दो विश्व रैपिड चैंपियनशिप, दो एशियाई खेल स्वर्ण पदक सहित अनगिनत खिताब जीते हैं और शतरंज ओलंपियाड की स्वर्ण पदक विजेता टीम का भी हिस्सा रही हैं. दिव्या का उनके खिलाफ जीतना भारतीय शतरंज के लिए एक शानदार क्षण था. वर्ल्ड चैंपियन बनने पर दिव्या को लाखों रुपये प्राइज मनी के तौर पर मिले.

सोमवार को समय नियंत्रित टाईब्रेकर की पहली बाजी में सफेद मोहरों से खेलते हुए दिव्या ने हम्पी को फिर से ड्रॉ पर रोका. लेकिन दूसरी बाजी में काले मोहरों से खेलते हुए उन्होंने दो बार की विश्व रैपिड चैंपियन को हराकर 2.5-1.5 से जीत दर्ज की.

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें


